प्रतापगढ़ के लालगंज क्षेत्र में 10वीं की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जसमेढ़ा गांव में 16 वर्षीय छात्रा खुशबू का शव गुरुवार शाम फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, घटना के समय खुशबू के घर पर कोई मौजूद नहीं था। उसकी छोटी बहन खुशी (12) जब स्कूल से कोचिंग के बाद घर लौटी और कमरे में गई, तो उसने अपनी बहन को फंदे पर लटका देखा। खुशी ने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मृतका खुशबू अवधेश इंटरमीडिएट कॉलेज धारूपुर में 10वीं कक्षा की छात्रा थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है। खुशबू के पिता उदय राज यादव मंदबुद्धि हैं, जबकि मां मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करती है। घर में खुशी के अलावा एक छोटा भाई अंश (8) भी है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/ke2JCN1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply