समस्तीपुर जिले में घनी आबादी के बीच मुर्गी फार्म खोलने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में एक लिखित आवेदन सौंपा है। मामला बंगरा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित फार्म घनी आबादी वाले क्षेत्र में बनाया जा रहा है। जिससे शाकाहारी लोगों को परेशानी होगी और वातावरण भी प्रदूषित होगा। उदयपुर के वार्ड 9 में मुसहर समाज सहित अन्य जातियों के लोग रहते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में शाकाहारी हैं। ग्रामीण गोपाल सदा ने बताया कि नियमानुसार मुर्गी फार्म आवासीय क्षेत्रों से दूर बनाए जाने चाहिए। इसके बावजूद गांव के चारों ओर घनी आबादी के बीच यह खोला जा रहा है। सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर वाला एक लिखित आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा है। जांच के आधार पर की जाएगी कार्रवाई जिलाधिकारी ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन दिया कि अगर मुर्गी फार्म घनी आबादी वाले क्षेत्र में पाया जाता है, तो उसे बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि अपने क्षेत्र में मुर्गी फार्म नहीं बनने देंगे, क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही है।
https://ift.tt/cE6IRe8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply