नवरात्रि में मांस बिक्री बंद कराने की मांग:बस्ती में शिव सेना ने डीएम को दिया पत्र, बोले- भक्तों की भावनाओं को न पहुंचे ठेस

बस्ती में शिव सेना ने नवरात्रि के दौरान मीट, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। शिव सेना जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 22 सितम्बर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व को जनपद में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यहां देवी प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्णिमा को होता है। शिव सेना ने मांग की है कि नौ दिनों तक जिले के बाजारों और होटलों में मांसाहारी पदार्थों की बिक्री बंद की जाए। इससे भक्तों की भावनाएं सुरक्षित रहेंगी और धार्मिक माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा। जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि नवरात्रि आस्था का पर्व है। उन्होंने प्रशासन से मीट, मछली और अंडे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही इसके सख्त पालन की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक चौधरी, आशीष गुप्ता, अमित कुमार, विजय, ऋषभ श्रीवास्तव समेत कई शिव सैनिक शामिल थे। गीता देवी, प्रभावती देवी, आशा देवी, मालती देवी सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थीं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर