मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के वाराणसी राजमार्ग पर पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। शेरपुर गांव के पास संदिग्ध वाहन को रोकने के प्रयास के दौरान यह घटना हुई। वाहन चालक ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया। मुठभेड़ में हापुड़ निवासी 43 वर्षीय अफज़ाल अहमद पुत्र शब्बीर गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने वाहन से कुल 37 गौवंश (17 बैल और 20 गाय) को सुरक्षित मुक्त कराया। सभी जानवर अत्यधिक थकान, भूख और प्यास की स्थिति में पाए गए। उन्हें तत्काल नजदीकी स्थानीय गौशाला भेज दिया गया है, जहाँ उनकी चिकित्सा और देखरेख की जा रही है। पुलिस को गुरुवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाराणसी की दिशा से गौ-तस्कर एक डीसीएम वाहन में बड़ी संख्या में पशु लेकर गुजरने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर अदलहाट पुलिस और नारायणपुर चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान शुरू किया। शेरपुर के पास तैनात पुलिस ने संदिग्ध डीसीएम वाहन को रोकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान वाहन में बैठे तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस कार्रवाई में अफज़ाल अहमद के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। घटना के बाद पुलिस ने घायल अफज़ाल को तुरंत चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर रेफर कर दिया। मौके से बरामद डीसीएम वाहन में गायों और बैलों को अत्यंत तंग जगह में बांधकर रखा गया था। कई जानवरों के शरीर पर चोटों और रस्सी के निशान पाए गए। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर रही है।
https://ift.tt/1FdalgE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply