सपा की पदयात्रा में सरकार पर हमला:देवरिया में सड़कों की मरम्मत और महंगाई पर विरोध, आंदोलन की चेतावनी
देवरिया के बरहज में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को भलुअनी नगर पंचायत से सोनूघाट तक पदयात्रा निकाली। सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़कों की खराब स्थिति, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सोनूघाट-बरहज मार्ग, करुवना-मगहरा मार्ग, भलुअनी-पकड़ी मार्ग और मोहन सेतु के निर्माण की मांग की। सपा नेता विजय रावत और बेचू लाल चौधरी ने कहा कि जनपद की सड़कें जर्जर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सोनूघाट-बरहज मार्ग का निर्माण शुरू नहीं होने पर सड़क जाम किया जाएगा। पहले 2 तस्वीरें देखिए… जिला उपाध्यक्ष एन.पी. यादव और विजय चौहान ने सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से परेशान हैं। पदयात्रा में समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड और छात्र सभा के पदाधिकारी शामिल हुए। रणवीर यादव, दिव्यांश श्रीवास्तव, खुर्शीद आलम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply