DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में SIR अभियान की बड़ी कार्रवाई:4 लाख से अधिक मतदाताओं की हुई पहचान, 12 दिसंबर को विशेष सत्यापन ड्राइव

उन्नाव। जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत प्रशासन ने मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। प्रशासन ने अनुपस्थित (Absent), स्थानांतरित (Shifted), मृत (Dead) और डुप्लीकेट (Duplicate) श्रेणी में कुल 4,02,056 मतदाताओं की पहचान की है। यह संख्या जिले के कुल 23,25,053 मतदाताओं का लगभग 17.28 प्रतिशत है। अधिकारियों के अनुसार, घर-घर सर्वे प्रपत्र वितरण का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और अब चिन्हित मामलों का भौतिक सत्यापन तेजी से किया जा रहा है। एडीएम सुशील कुमार गोंड ने बताया कि अभियान के तहत बीएलओ और बूथ लेवल एजेंटों की मदद से एएसडी श्रेणी में आने वाले मतदाताओं की छंटनी और सत्यापन लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि “पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र शामिल न हों।” इसी उद्देश्य से एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं। 12 दिसंबर को घर-घर सत्यापन का विशेष अभियान एडीएम गोंड ने बताया कि 12 दिसंबर को पूरे जिले में विशेष ड्राइव चलाया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ उन घरों तक पहुंचेंगे जहां अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या डुप्लीकेट प्रविष्टियां पाई गई हैं। इस अभियान से नए पात्र मतदाताओं को जोड़ने और गलत प्रविष्टियों को हटाने की प्रक्रिया और तेज होगी। जनभागीदारी पर प्रशासन का जोर प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, सभासदों और समाजसेवियों को भी अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है। अधिकारियों का मानना है कि जागरूक नागरिकों की भागीदारी से पारदर्शिता बढ़ेगी और अभियान अधिक प्रभावी होगा। इनसेट अभियान में तेज़ी, मतदाता सूची होगी अधिक सटीक अधिकारियों का दावा है कि SIR अभियान संतोषजनक स्थिति में है। फील्ड टीमें गांव-गांव और घर-घर जाकर सूचनाओं का सत्यापन कर रही हैं। सत्यापन पूरा होने के बाद मतदाता सूची पहले से अधिक शुद्ध और अद्यतन होगी, जिससे आगामी चुनावों में गड़बड़ी की संभावनाएं कम होंगी। एक नजर में विधानसभावार आंकड़े


https://ift.tt/Yqzb9m6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *