बुलंदशहर के डिबाई में पुलिस और स्वाट टीम देहात की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान मंदिर से घंटे चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए, जिनमें से एक बदमाश ताज मोहम्मद उर्फ बसैया गोली लगने से घायल हो गया। यह मुठभेड़ बीती रात सूरजपुर-मखेना मार्ग पर वांछित अपराधियों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ताज मोहम्मद उर्फ बसैया के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी हम्मू उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपी मंदिरों से घंटे चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। डिबाई थाना क्षेत्र में 3 अगस्त 2025 को चामुंडा मंदिर से चोरी हुए घंटे भी इन्हीं बदमाशों ने चुराए थे। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक एचएफ डीलक्स बाइक (UP13CM8929), चोरी के चार घंटे और लोहे काटने का कटर बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ताज मोहम्मद उर्फ बसैया (निवासी ग्राम धुबई, थाना हसायन, हाथरस, वर्तमान सन्नौट, थाना जहांगीराबाद, बुलंदशहर) और हम्मू उर्फ भूरा (निवासी ग्राम सिल्ला, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़, वर्तमान नई बस्ती, वहीदनगर, अलीगढ़) के रूप में हुई है। ताज मोहम्मद पर चोरी, गैंगस्टर, हत्या के प्रयास (307), असलहा और लूट सहित 11 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हम्मू उर्फ भूरा पर चोरी, हत्या के प्रयास (307), लूट (394), चोरी का माल रखने (411), गैंगस्टर, बिजली चोरी और अवैध असलहा सहित 16 मुकदमे दर्ज हैं। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी डिबाई प्रखर पांडे के निर्देशन में की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना डिबाई पुलिस के निरीक्षक रवि रतन सिंह, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह, कांस्टेबल उमेश, प्रिंस, धर्मेश और स्वाट टीम देहात के प्रभारी उपनिरीक्षक सोहनवीर सोलंकी, हेड कांस्टेबल नेत्रपाल, अमित, कुलदीप, अरुण, इनाम, आशु, कांस्टेबल मनीष, आकाश, अजय सोलंकी, नदीम शामिल थे।
https://ift.tt/8pNMv0O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply