बहराइच स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार सुबह साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने परेड की सलामी ली और पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक फिटनेस पर जोर दिया। परेड के उपरांत, सभी पुलिसकर्मियों से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई। इसके अतिरिक्त, अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से टोलीवार ड्रिल भी करवाया गया। इस परेड में पुलिस लाइन का पुलिस बल, विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी और प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षी शामिल हुए। परेड के बाद, पुलिस अधीक्षक ने लाइन के आदेश-कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों का निरीक्षण किया। उन्होंने गार्द की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन नारायण दत्त मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, प्रभारी आरटीसी और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/qrtUEvN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply