मधुबनी में गुरुवार को हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतकों के शवों का मधुबनी सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने तीनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। पहली घटना फूलपरास थाना क्षेत्र के खौपा चौक पर हुई। यहां एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार सात वर्षीय स्कूली छात्रा श्रेया कुमारी की मौत हो गई। श्रेया बच्चौनी गांव के मिथिलेश कुमार की बेटी थीं। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर उसके नाबालिग चालक को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों और वार्ड सदस्य ने सड़क पर अतिक्रमण को हादसे का कारण बताया है। ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार की मौत दूसरी दुर्घटना लौकही थाना क्षेत्र के कोरियही चौक के पास हुई। एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार कटाईया गांव निवासी सोनेलाल मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बाइक से गिरकर महिला की मौत तीसरी घटना राजनगर थाना क्षेत्र के मंगरपट्टी गांव के निकट सामने आई। यहां एक हाइवा ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी महिला नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान उजान कनकपुर गांव के मुकेश चौधरी की 23 वर्षीय पत्नी माला देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मधुबनी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और उनमें हो रही मौतों से सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एसपी ने बताया कि बाइक चालक अक्सर सड़क परिचालन के नियमों का पालन नहीं करते हैं। सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
https://ift.tt/4C5nS1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply