औरैया। राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योग वैलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की गतिविधियों के तहत एक निःशुल्क सामूहिक योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर स्थानीय तिलक स्टेडियम परिसर में प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक आयोजित होता है। इस शिविर में इच्छुक योग साधकों को स्वस्थ रहने की कला सिखाई जाती है। इसके साथ ही, अस्वस्थ होने की स्थिति में बीमारी के कारणों सहित तमाम स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रदान की जाती है। इसमें व्यायाम और योग का जीवन में महत्व तथा आहार एवं आदतों में सुधार को स्वस्थ रहने की एकमात्र सहज कुंजी बताया जाता है। यह योग वैलनेस सेंटर बीते सात वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है। औरैया शहर के साथ-साथ अन्य जनपदों और दूर-दराज से आने वाले पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी इसकी गतिविधियों का लाभ उठा रहे हैं। वरिष्ठ योग इंस्ट्रक्टर और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक योगेंद्र कुमार उर्फ मिथुन मिश्रा द्वारा साधकों को स्वस्थ रहने की जानकारी दी जाती है। वे सिर्फ जीभ और आकृति देखकर स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
https://ift.tt/qKUOY05
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply