कोडीन सिरप तस्करी मामले की जांच करने के लिए यूपी एसटीएफ शुक्रवार को सहारनपुर पहुंची। यहां विशाल और विभोर राणा के ठिकानों की तलाशी ली। अभी जांच अधिकारी मौके पर ही हैं। दस्तावेज की पड़ताल की जा रही है। दोनों को दो अहम सहयोगियों अभिषेक शर्मा और उसके भाई शुभम शर्मा को लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और फर्जी फर्मों से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। फर्जी फर्मों के जरिए होती थी कफ सिरप की अवैध सप्लाई अभिषेक व शुभम नई दिल्ली में एबॉट कंपनी के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर हैं। लंबे समय से सहारनपुर के विशाल और विभोर राणा के कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट से जुड़े हुए थे। अभिषेक 2019 से सहारनपुर में स्थित जीआर ट्रेडिंग, जो विशाल और विभोर राणा की दवा से संबंधित फर्म है, में काम कर रहा था। शुरुआत में वह लोडिंग–अनलोडिंग का काम संभालता था, लेकिन बाद में अवैध कारोबार में सक्रिय भूमिका निभाने लगा। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक और शुभम एबॉट कंपनी की फैंसीडिल कफ सिरप मंगाकर फर्जी फर्मों के जरिए खरीद-बिक्री दिखाते थे और फिर यह सिरप नशे के तस्करों को सप्लाई किया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह सिरप बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता था। फर्जी फर्म खोलने में सीए की बड़ी भूमिका एसटीएफ की जांच में चार्टर्ड अकाउंटेंट अरुण सिंघल का नाम भी सामने आया है, जो इस अवैध सिंडिकेट को फर्जी फर्म खोलने और दस्तावेज तैयार करने में मदद करता था। अरुण सिंघल ने विशाल और विभोर राणा के यहां काम करने वाले बिट्टू और उसके भाई सचिन के नाम पर भी फर्में खोल रखी थीं, जिनका प्रयोग अवैध खरीद–फरोख्त के लिए किया जा रहा था। एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद विभोर राणा और विशाल राणा की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। टीम अब उनके उन सभी सहयोगियों को भी चिन्हित कर रही है जो 2019 से दोनों के संपर्क में रहकर इस तस्करी से कमाए पैसों को बढ़ाने में लगे हुए थे। कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट में लगातार नए खुलासों से स्पष्ट है कि यह नेटवर्क न सिर्फ सहारनपुर बल्कि कई राज्यों में फैला हुआ था। एसटीएफ अब पूरे गिरोह की आर्थिक गतिविधियों और संपर्कों की गहन जांच कर रही है।
12 साजिशकर्ताओं की सूची हुई जारी बुधवार को एसआईटी ने इस सिंडिकेट की जांच रिपोर्ट में कुल 12 साजिशकर्ताओं के नाम जारी किए थे। 1. विभोर राणा
2. सौरभ त्यागी
3. विशाल राणा
4. पप्पन यादव
5. शादाब
6. मनोहर जायसवाल
7. अभिषेक शर्मा
8. विशाल उपाध्याय
9. भोला प्रसाद
10. शुभम जायसवाल
11. आकाश पाठक
12. विनोद अग्रवाल
https://ift.tt/jPM7d42
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply