उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में खुरहण्ड – डिंगवाही – बांदा रेलखंड पर नव-निर्मित दूसरी लाइन का संरक्षा परीक्षण पूरा हो गया है। रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) प्रणजीव सक्सेना ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन इस खंड का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान, नवनिर्मित ट्रैक पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफल स्पीड ट्रायल भी किया गया। निरीक्षण के क्रम में, आयुक्त सक्सेना ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) हिमांशु गोस्वामी और मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के साथ बांदा रेलवे स्टेशन पर संरक्षा संबंधी विस्तृत जांच की। उन्होंने पैनल, बैटरी कक्ष, ओएफसी (OFC) कक्ष और रिले रूम सहित दूसरी लाइन से संबंधित सभी नए स्थापित उपकरणों का गहनता से जायजा लिया। आयुक्त ने ऑन-ड्यूटी स्टाफ से संवाद कर उनके तकनीकी ज्ञान और संरक्षा मानकों की समझ का परीक्षण किया। टीम ने संरक्षा प्रणाली पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सुरक्षा एवं संरक्षा सामग्री से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की। इसके बाद प्रणजीव सक्सेना ने मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ डिंगवाही से बांदा तक नव-निर्मित डाउन लाइन का मोटर ट्रॉली के माध्यम से सघन निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स और कर्व सहित सभी संस्थापनों तथा उनकी कार्य क्षमता का बारीकी से परीक्षण किया गया। खंड में पड़ने वाले प्रमुख एवं लघु पुलों का भी गहन निरीक्षण शामिल था। स्पीड ट्रायल के सफल समापन के बाद, रेल संरक्षा आयुक्त ने डिंगवाही और खुरहण्ड स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा अनुमति मिलने के बाद इस खंड पर रेल संचालन शुरू हो जाएगा। इस दोहरी लाइन के तैयार होने से झांसी मंडल में ट्रेन संचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे ट्रेनों को बिना रुकावट सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और मालगाड़ियों की समयबद्ध आवाजाही में सुधार होगा।
https://ift.tt/Zth0nxB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply