उन्नाव। लखनऊ बाईपास रोड पर जाम के दौरान एक ट्रक ड्राइवर और कार चालक के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विवाद में ट्रक ड्राइवर का एक संवाद, “मोहब्बत से बोलता तो दिल दे देते…”, यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब जाम के कारण एक ट्रक और एक कार आमने-सामने फंस गए थे। आगे बढ़ने को लेकर शुरू हुई मामूली बहस कुछ ही मिनटों में गरमा गई। वीडियो में कार चालक, जिसे लोग “चाचा” कहकर संबोधित कर रहे हैं, ट्रक ड्राइवर पर दबाव बनाने की कोशिश करता दिखा। कार चालक को यह कहते सुना गया, “इधर भी 14 लाख की गाड़ी है, हल्के में मत लेना।” इस पर ट्रक ड्राइवर ने तंज कसते हुए जवाब दिया, “मोहब्बत से बोलता, तो दिल दे देते।” इस हाजिरजवाबी पर मौके पर मौजूद राहगीर मुस्कुराते नजर आए। ट्रक चालक किसी दबाव में नहीं आया और अपनी जगह पर अड़ा रहा। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। कुछ देर बाद जाम खुलने पर ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया। यह घटना स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल पर रिकॉर्ड की गई और बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने ट्रक ड्राइवर की हाजिरजवाबी की तारीफ की, जबकि कुछ ने कार चालक की अनावश्यक आक्रामकता पर नाराजगी व्यक्त की। लखनऊ बाईपास पर भारी आवाजाही और बार-बार लगने वाले जाम के कारण ऐसी नोकझोंक आम हैं, लेकिन इस घटना ने अपने अनोखे संवाद के कारण सबका ध्यान खींचा।
https://ift.tt/RXj43ow
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply