DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में 100% भरे गए SIR फॉर्म:6.47 लाख वोटर के नाम होंगे डिलीट; डिटेल में सुधार करा सकते हैं

निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समय सीमा बढ़ा दी है। लेकिन गोरखपुर में 11 दिसंबर को ही 100 प्रतिशत SIR फार्म भरे जा चुके हैं और उनका डिजिटाइजेशन भी हो चुका है। अब जो समय मिला है, उसमें मैपिंग की जाएगी। यदि किसी मतदाता को लगता है कि गणना प्रपत्र में कोई गलत विवरण भरा गया है तो उसे भी बीएलओ से मिलकर सुधरवा सकते हैं। बीएलओ को एडिट करने का अधिकार मिला है।
SIR फार्म भरवाने के दौरान 17.67 फीसदी मतदाता ASDD यानी अबसेंट या अनट्रेसेबल, शिफ्टेड, डुप्लीकेट या डेड श्रेणी के हैं। 36 लाख मतदाताओं में से 6 लाख 47 हजार 759 के नाम कटने तय हैं। बूथवार औसत की बात करें तो कर बूथ से लगभग 160 मतदाता कम होंगे। जिले में 4047 बूथ हैं। नोटिस के बाद यह संख्या कुछ और बढ़ सकती है। एडीएम वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि गणना प्रपत्र भरने, जमा करने और डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि SIR की समय सीमा 26 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इस दौरान ASDD श्रेणी के वोटरों का दाबारा सत्यापन कराया जाएगा। जिन बूथों पर 25 प्रतिशत से अधिक वोटर इस श्रेणी में हैं, वहां पहले सत्यापन होगा।
सभी बीएलओ को इसके निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक पार्टियों की ओर से नियुक्त किए गए बीएलए को भी यह सूची दी जाएगी, जिससे वे भी सत्यापन कर सकें। चिल्लूपार में सबसे ज्यादा नाम कटेंगे
जिले के दक्षिणांचल में स्थित विधानसभा क्षेत्र चिल्लूपार में सबसे अधिक नाम कटेंगे। ASDD श्रेणी में यहां 87 हजार 208 लोगों के नाम हैं। खजनी सुरक्षित विधानसभा दूसरे स्थान पर है। यहां 85 हजार 337 वोटर इस श्रेणी में दर्ज किए गए हैं। बांसगांव का स्थान तीसरा है। यहां 84 हजार 449 मतदाताओं के नाम कटने तय हैं। अब जानिए किस कारण से कितने लोगों डिलीट होंगे ASDD श्रेणी में जो नाम आए हैं, उनमें सबसे अधिक 3 लाख 11 हजार 669 वोटर शिफ्टेड हैं। यानी वे कहीं और चले गए हैं। दूसरे नंबर पर ऐसे मतदाता हैं, जिनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उनके नाम मतदाता सूची में बरकरार थे। ऐसे मतदाताओं की संख्या 1 लाख 32 हजार 5 है। 1 लाख 21 हजार 207 मतदाता बीएलओ को नहीं मिले यानी ये अनट्रेसेबल हैं। 73 हजार 607 लोग ऐसे मिले हैं, जिनके नाम दो या दो से अधिक स्थानों पर हैं। ये डुप्लीकेट श्रेणी के मतदाता हैं। 9274 मतदाता अन्य की श्रेणी में रखे गए हैं। ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने फार्म लिया लेकिन जमा नहीं किया। वोटर बनने को कर सकते हैं आवेदन, अभियान के बाद जुड़ेगा नाम
एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवाओं समेत जिले में रहने वाले वे सभी लोग मतदाता बन सकते हैं जो अभी तक किन्हीं वजहों से मतदाता नहीं बन सके हैं। हालांकि SIR अभियान समाप्त होने के बाद ही उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे। वोटर बनने के लिए जरूरी फार्म 6 नहीं मिलने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि बीएलओ को और फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 20 हजार लोगों ने आनलाइन आवेदन किया है। आवेदन पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। SIR अभियान खत्म होते ही सत्यापन में पात्र पाए जाने वाले सभी लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे। सुधार सकते हैं गलत जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम गोरखपुर दीपक मीणा ने बताया कि जिले में 100 प्रतिशत SIR फार्म भरे जा चुके हैं। जिनके नाम कटने हैं, उनका फिर सत्यापन कराया जा रहा है। राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बीएलए से भी अपील की गई है कि वे भी सत्यापन करा लें। यदि गणना प्रपत्र में किसी ने अधूरी या गलत जानकारी दी है तो वह बीएलओ से मिलकर ठीक करा सकता है। जानिए किस विधानसभा क्षेत्र में कितने वोट कटेंगे विधानसभा क्षेत्र – डिलीट होने वाले मतदाताओं की संख्या कैंपियरगंज – 67,910
पिपराइच – 61,652
शहर – 63,197
ग्रामीण – 68, 098
सहजनवां – 61,866
खजनी – 85, 531
चौरीचौरा – 68,112
बांसगांव – 84,412
चिल्लूपार – 87, 232


https://ift.tt/gxOa015

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *