हिमाचल की कांग्रेस सरकार के ‘जन संकल्प समारोह’ का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय जगत प्रकाश नड्डा आज दोपहर बाद शिमला पहुंचेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद जेपी नड्डा पहली बार प्रदेश आ रहे हैं। लिहाजा हिमाचल बीजेपी उनका शिमला में ग्रैंड वेलकम करने की तैयारी में है। इसके लिए, शिमला के पीटरहॉफ में कल ‘अभिनंदन समारोह’ रखा गया है। इसमें, 15 हजार की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। नड्डा के वेलकम को भीड़ जुटाने के लिए ज्यादा फोकस शिमला संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा के अलावा रामपुर, किन्नौर, आनी और लाहौल स्पीति निर्वाचन क्षेत्र पर है। इन क्षेत्रों के BJP विधायकों, साल 2022 के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी और बीजेपी नेताओं को अभिनंदन समारोह के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। बीजेपी का दावा है कि जितनी भीड़ कांग्रेस सरकार के ‘जन संकल्प कार्यक्रम’ के लिए मंडी के पड्डल मैदान में जुटाई गई, उतनी ही जनता नड्डा के अभिनंदन समरोह में शिमला पहुंचेगी। कांग्रेस के हमलों का जवाब देंगे नड्डा पीटरहॉफ में नड्डा कांग्रेस सरकार के जन संकल्प समारोह’ में केंद्र की मोदी सरकार पर लगाए आरोपों का पलटवार करेंगे। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम में आपदा राहत के लिए पीएम की घोषणा के बावजूद राहत पैकेज नहीं मिलने को लेकर निशाना साधा है। जेपी नड्डा इसका जवाब देंगे। बीजेपी कार्यालय का शिलान्यास करेंगे नड्डा अभिनंदन कार्यक्रम से पहले जेपी नड्डा शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के साथ भारतीय जनता पार्टी के राज्य स्तरीय कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। बीजेपी ने जुब्बड़हट्टी में 6.5 बीघा जमीन खरीदी है। यहां पर जनसभा के लिए एक बड़े भवन के अलावा 200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बीजेपी का दावा है कि दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय की तर्ज पर इस दफ्तर में सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। पार्टी ने इसके लिए एक कमेटी बना रखी है। उसे नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा नड्डा का दौरा: बिंदल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बताया कि पीटरहॉफ हजारों कार्यकर्ता अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। नड्डा के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। नड्डा का यह दौरा न केवल संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगा, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनावों के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
https://ift.tt/Cld5ZqX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply