रेस्टोरेंट मालिक और कर्मचारियों ने दंपति को पीटा:गाजियाबाद में शराब पीकर हंगामा, महिला से बदसलूकी; पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

गाजियाबाद में निलया ग्रीन सोसाइटी के पास स्थित एक मलाई चाप रेस्टोरेंट के बाहर मंगलवार रात गंभीर विवाद का मामला सामने आया है। इस घटना में स्थानीय निवासी नमन चौहान और उनकी पत्नी के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आज कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। नमन चौहान ने बताया कि वह और उनकी पत्नी मंगलवार रात सब्जी लेने के लिए निकले थे। उसी दौरान जब वे सोसाइटी के पास पहुंचे तो वहां स्थित मलाई चाप रेस्टोरेंट के मालिक और उसके कुछ कर्मचारी सड़क पर शराब पी रहे थे। नमन चौहान का आरोप है कि उसी समय वहां कुछ लोगों की पिटाई की जा रही थी। जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो रेस्टोरेंट से जुड़े लोग उन पर ही टूट पड़े। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनके साथ गाली-गलौज की गई और मारपीट शुरू कर दी गई। इस दौरान उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया। यही नहीं, झगड़े के दौरान एक आरोपी ने उनकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की। अचानक हुए इस हमले से दंपति घबराकर घर पहुंचे और इसके बाद थाना बाबूधाम में शिकायत दर्ज कराई। परिवार का कहना है कि घटना गंभीर होने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। उनका आरोप है कि पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है, जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें लगातार डर और धमकी का सामना करना पड़ रहा है। न्याय की उम्मीद में परिवार कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से मिलकर लिखित शिकायत सौंपी। परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर