उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। हालांकि, इस बारिश से किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिससे वे चिंतित हैं। जिले में सबसे अधिक असर बांकी तहसील के किसानों पर पड़ा है, जहां खेतों में खड़ी धान की पकी फसल भीग गई है। किसान अपनी तैयार फसल को बचाने को लेकर काफी परेशान हैं। शहर के कुछ प्रमुख स्थानों पर जलभराव की समस्या भी देखी गई, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। इस संबंध में कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश रुकने के बाद ही फसलों के वास्तविक नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
https://ift.tt/fuoLps4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply