आजमगढ़ में एक्सीडेंट में बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। वह गुरूवार को सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बागखालिस बाजार में बैंक से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान बनकट थाना मुबारकपुर निवासी राजेश तिवारी उर्फ बबलू तिवारी (53) के रूप में हुई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंडियन बैंक में थे रिकवरी एजेंट राजेश तिवारी जीयनपुर के इंडियन बैंक में रिकवरी एजेंट के पद पर कार्यरत थे। काम निपटाने के बाद वह घर को जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही बागखालिस बाजार में पहुंचे तेज रफ्तार से जा रही कार ने उनके बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गए और तड़पते लगे। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रिया हैं। पत्नी गुंजन तिवारी एव परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
https://ift.tt/sPd4jZQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply