पटना| ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने इंजीनियरों को निर्बाध बिजली आपूर्ति और उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत समाधान करने को कहा है। कहा कि हर शिकायत को तय समय सीमा में हल करें। लापरवाही करने वाले इंजीनियरों पर कार्रवाई होगी। गुरुवार को बिजली कंपनी मुख्यालय में ओपन हाउस बैठक हुई। इस दौरान एचटी और एलटीआईएस उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी को मिले दो पुरस्कार : देश के पूर्वी क्षेत्र में सर्वाधिक संचरण लाइन में वृद्धि और ट्रांसफॉर्मेशन कैपेसिटी में बढ़ोतरी के लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी को दो पुरस्कार मिले हैं। नई दिल्ली में समारोह में पावर लाइन ट्रांसटेक इंडिया अवार्ड्स -2025 के तहत पुरस्कार दिए गए। बीएसपीटीसीएल के एमडी राहुल कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार हमारी टीम की कड़ी मेहनत, समर्पण और तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक है।
https://ift.tt/aUzfYiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply