पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को हुए हादसे में यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल की पत्नी और 4 बच्चों की मौत हो गई। गुरुवार को पांचों के एक साथ जनाजे उठे, तो वहां मौजूद हर शख्स रोने-बिलखने लगा। इसी दौरान जनाजे में शामिल होने आए कॉन्स्टेबल के दोस्त के सीने में तेज दर्द होने लगा। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें कब्रिस्तान में एक तरफ बैठा दिया और पांचों शवों के अंतिम संस्कार में जुट गए। इसके बाद लोगों ने देखा, तो कॉन्स्टेबल के दोस्त की मौत हो चुकी थी। पहले यह 3 तस्वीरें देखिए… आजमगढ़ में कॉन्स्टेबल जावेद अशरफ सिद्दीकी किराए के मकान में रहते हैं। शब्बू (55) उन्हीं के पड़ोस में रहते थे। उनका जावेद के परिवार से घरेलू रिश्ता था। जावेद के बच्चे उन्हें मामू कहते थे। इसी वजह से वह बच्चों की मौत की खबर सुनकर उनके जनाजे में शामिल होने आए थे। एक साथ 5 जनाजे उठने पर वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। उनकी तबीयत बिगड़ गई। लोगों ने उन्हें भीड़ से हटाया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम गईं। एक साथ उठे 5 जनाजे
इससे पहले जावेद अशरफ की पत्नी और चारों बच्चों के पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पैतृक गांव वाराणसी के लोहता लाया गया। यहां गुरुवार दोपहर जावेद के घर से उनकी पत्नी चांदनी उर्फ गुलफ्शां (30), तीन बेटियों इस्मा (4), इलमा (6), समरीन (12) और बेटे जियान (10) के जनाजे एक साथ निकले। इस दौरान पूरा गांव गमगीन हो गया। जनाजों को कंधा देने के लिए बड़ी संख्या में रिश्तेदार और गांव के लोग शामिल हुए। सभी की नमाज-ए-जनाजा हुई और पैतृक जमीन पर कब्र बनाई गईं। दोपहर करीब 3 बजे पांचों शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अब जानिए कैसे हुआ था हादसा
वाराणसी के लोहता के रहने वाले कॉन्स्टेबल जावेद अशरफ सिद्दीकी की पत्नी और 4 बच्चे बुधवार को वैगनआर कार से लखनऊ जा रहे थे। सिपाही जावेद अशरफ सिद्दीकी यूपी पुलिस में हैं और इस समय वह आजमगढ़ में तैनात हैं। कार सिपाही का साला जीशान चला रहा था। वह मऊ में घोसी थाना क्षेत्र के फूलपुर का रहने वाला है। बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरते समय दोपहर करीब ढाई बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेस-वे पर खड़ी वैगनआर को ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। वैगनआर में सवार सिपाही की पत्नी, 3 बेटियों और एक बेटे की मौत हो गई। लाशें एक्सप्रेस-वे पर बिखर गईं। हादसे में जीशान घायल हुआ है। वहीं, ब्रेजा सवार दिल्ली के दक्षिणपुरी में रहने वाले दीपांशु मिश्रा (24), बहन दीप्ति मिश्रा (16), तृप्ति मिश्रा (17), प्रगति मिश्रा (23) घायल हुई हैं। दीप्ति की हालत नाजुक है। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं। वैगनआर में CNG सिलेंडर था, इससे आग भड़की। ब्रेजा कार दिल्ली और वैगनआर गाजियाबाद के नंबर पर रजिस्टर्ड है। 18 दिन पहले सिपाही के पिता की मौत हुई थी
सिपाही जावेद अशरफ सिद्दीकी के पिता मंजाद खान की मौत 18 दिन पहले ही हुई थी। वह यूनियन बैंक में कैशियर पद से रिटायर हुए थे। उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनकी कब्र के पास ही आज पांचों शवों को सुपुर्दे-ए-खाक किया गया। हादसे में सिपाही का पूरा परिवार खत्म हुआ हादसे वाले दिन की तस्वीरें देखिए… ——————————- यह खबर भी पढ़िए… पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कारें टकराईं, लाशें 20 मीटर तक बिखरीं, आजमगढ़ के सिपाही की पत्नी और 4 बच्चों की मौत एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेस-वे पर खड़ी वैगनआर को ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। लपटें 5 किमी दूर तक दिखाई दे रही थीं। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार उछलकर 20 मीटर दूर तक जा गिरे। हादसे में वैगनआर में सवार सिपाही का पूरा परिवार खत्म हो गया। उसकी पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे की मौत हो गई। लाशें एक्सप्रेस-वे पर बिखर गई थीं। पूरी खबर पढ़िए
https://ift.tt/lfGS12g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply