DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बंद घर में खूंटी पर लटकी मिली लाश:6-7 दिन से सड़ रही थी, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कब्जे में ली

मेरठ में 1 महीने से बंद घर में सड़ी हुई लाश मिली है। लाश 25-35 साल के युवक की है। घर की दूसरी मंजिल के कमरे के दरवाजे की खूंटी से लाश लटकी हुई थी। ये नहीं पता चला है कि लाश किसकी है? बॉडी को देखकर लग रहा है कि ये 6 से 7 दिन पुरानी हो सकती है। दरअसल ये मकान 3 बिल्डर ने मिलकर बनाया था। 105 वर्ग गज के इस मकान का कंस्ट्रक्शन डेढ़ साल पहले पूरा हो चुका था। मगर यह बिका नहीं था। कीमत 60 लाख रखी गई थी। घर के मेन गेट पर ताला बंद था। आज यानी गुरुवार को जब बिल्डर मकान में कारपेंटर को लेकर आए, तो मकान खोलने पर बदबू फैल गई। बिल्डर ने पड़ोसियों और पुलिस टीम को कॉल करके बुलाया। SP सिटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ऊपर के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अटैच बाथरूम के दरवाजे की खूंटी से युवक की लाश लटकी मिली। फोरेंसिक टीम मौके पर सबूत जुटा रही है। माना जा रहा है कि युवक ने सुसाइड किया है। ये पूरा मामला मेडिकल थाना क्षेत्र के प्रवेश बिहार का है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अब सिलसिलेवार पूरी घटना पढ़िए… 1 महीने पहले ब्रोकर मकान पर आए, तब लाश नहीं थी मेडिकल इलाके के प्रवेश विहार में एक 2 मंजिला मकान है। डेढ़ साल पहले यहां कंस्ट्रक्शन पूरा हुआ था। 3 बिल्डर्स ने मिलकर बेचने के इरादे से ये मकान पार्टनरशिप में बनाया था। मेन बिल्डर नरेंद्र मित्तल हैं, मगर अभी तक ये मकान बिक नहीं सका था। मकान बिल्कुल खाली पड़ा था, पूछताछ में सामने आया कि 1 महीने पहले मकान को बेचने के लिए एक ब्रोकर भूपेंद्र को घर की चाबी दी गईं थीं। वह 2 से 3 लोगों को यहां मकान दिखाने लाये थे। सौदा हुआ नहीं, तो उन्होंने चाबी नरेंद्र मित्तल को वापस कर दी। भूपेंद्र ने बताया कि 1 महीने पहले यहां लाश नहीं थी। बिल्डर आए, तो लाश लटकी मिली
इसके बाद गुरुवार को नरेंद्र मित्तल एक कारपेंटर को लेकर आए। उन्हें कुछ काम कराने थे। घर के अंदर जाने के लिए सिर्फ मेन गेट है, उसमें बिल्डर का ताला पड़ा हुआ था। वह जब कारपेंटर को लेकर अंदर पहुंचे, तो बदबू ही बदबू फैली हुई थी। अंदर कमरे में जाने पर दरवाजे के सहारे एक लाश लटकी हुई थी। ये लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी। लाश के नीचे के धड़ पर पहने हुए कपड़े उतरे हुए थे। ये किसी युवक की लाश बताई जा रही है। बिल्डर के मुताबिक, उनकी जानकारी में इस घर के अंदर कोई नहीं था। पीछे के मकान से चढ़कर आने की आशंका
मकान के अंदर दाखिल होने पर नीचे के पोर्सन में 3 कमरे बने हुए हैं। ऊपर जाने पर एक कमरा बना है। उसके अटैच बाथरूम के दरवाजे पर ये लाश लटकी हुई थी। लाश के गले में फंदा था। इस मकान की लोकेशन कुछ ऐसी है कि अगल-बगल के खाली प्लॉट हैं। पीछे की तरफ एक मकान है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला और उनकी बहू रहती है। बेटे की तबीयत खराब है, वो हॉस्पिटल में है। ऐसा माना जा रहा है कि ये युवक पीछे की तरफ से चढ़कर ऊपर आया है।
…………. ये पढ़िए–
MSC पास ट्यूशन टीचर बना फर्जी IAS:यूपी में 4 गर्लफ्रेंड बनाईं, 3 को किया प्रेग्नेंट; SDM ने बैच पूछा, तो थप्पड़ मार दिया गोरखपुर में फर्जी IAS गौरव कुमार सिंह उर्फ ललित किशोर पकड़ा गया। वो सिर्फ IAS प्रोटोकॉल मेनटेन करके लिए हर महीने 5 लाख रुपए खर्च कर रहा था। 10-15 लोगों की टीम उसके आगे-पीछे चलती थी। सफेद इनोवा पर लाल-नीली बत्तियां लगाकर वह गांवों का दौरा करता था। बिहार के भागलपुर गांव में दौरा करते हुए असली SDM मिल गए। बैच और रैंक को लेकर उन्होंने सवाल पूछे, तो गौरव ने उन्हें 2 थप्पड़ मारे थे। हैरान रह गए SDM ने इसकी कहीं शिकायत तक नहीं की। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/Y8Tc6UJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *