आगरा में फेसबुक पर आए एक निवेश संबंधी लिंक पर क्लिक करना महिला को भारी पड़ गया। लिंक पर क्लिक करते ही व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया। जहां अलग-अलग बैंक के इनवेस्टमेंट एप डाउनलोड कराए। इसके बाद निवेश के नाम पर 5.95 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। पीड़िता ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अब पढ़िए पूरा मामला
सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली पूनम तिवारी ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर उन्हें इन्वेस्टमेंट में प्रॉफिट कराने का लिंक मिला था। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो एसबीआई सिक्योरिटीज, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और एसडीएएमसी के नाम पर तीन अलग-अलग एप डाउनलोड कराए गए। इन ऐप्स की मदद से उन्होंने 24 अक्टूबर से 27 नवंबर तक HDFC, Axis और PNB सहित चार बैंक खातों से 5.95 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद उन इंवेस्टमेंट एप पर मुझे प्रॉफिट दिखाया गया। जब उस प्रॉफिट व अपनी इन्वेस्टमेंट की गई रकम को निकालने की कोशिश की तो उनसे बार-बार मैनेजमेंट फीस और रिफंड शुल्क की मांग की गई। उन्होंने ये रकम भी जमा करा दी। मगर, इसके बाद भी रुपए वापस नहीं किए तो ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने 1 दिसंबर को साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई है। ऐसे बचें साइबर फ्रॉड से
https://ift.tt/f42Ai0M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply