जमुई के मलयपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को कर्मन गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए। पुलिस टीम को देखते ही दोनों ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बीच इसे एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्मन मार्ग से अवैध रूप से बालू की आवाजाही हो रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल पुलिस टीम को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। इस कार्रवाई में एसआई महेश सिंह, रामानुज सिंह और एएसआई प्रेमरंजन राय पुलिस बल के साथ मौजूद थे। ड्राइवर ने रास्ते में गिराया बालू पुलिस की अचानक मौजूदगी से ट्रैक्टर चालक घबरा गए। उन्होंने ट्रैक्टर पर लदा बालू रास्ते में गिराकर पुलिस का रास्ता अवरुद्ध करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर नियंत्रण पा लिया और दोनों ट्रैक्टरों को कर्मन से भालुका जाने वाले मार्ग पर खड़ा करवा लिया। इसके बाद चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर किया जब्त थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि अवैध बालू परिवहन के आरोप में दोनों ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए हैं। मामले की सूचना खनन विभाग को दे दी गई है, ताकि आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और फरार ट्रैक्टर चालकों की तलाश जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/j2RyLDC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply