कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर निगम प्रयागराज ने बेघर और फुटपाथों पर रात गुजारने वाले लोगों के लिए रैन-बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है। नगर आयुक्त साई तेजा ने एमजी रोड स्थित पीडी टंडन पार्क के अस्थाई रैन-बसेरे का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने टेंट के किनारों से ठंडी हवा आने की संभावना पर नाराजगी जताई और उसे पूरी तरह कवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अस्थाई रैन-बसेरों में फायर सेफ्टी सिस्टम, द्वार पर पर्दे, तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। साथ ही हर रैन-बसेरे पर नगर निगम का बोर्ड लगाए जाने और जरूरत के अनुसार अलाव की समुचित व्यवस्था करने को भी कहा। नगर आयुक्त ने रैन-बसेरों के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने, डस्टबिन लगाने और बिस्तर सामग्री तकिया, चादर, गद्दे, दरी व रजाई को नियमित रूप से साफ-सुथरा रखने पर विशेष जोर दिया। संबंधित अधिकारियों व अवर अभियंताओं को सभी रैन-बसेरों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, मुख्य अभियंता डी.सी. सचान, अधिशासी अभियंता अनिल मौर्या, अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/VFwNHou
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply