DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

झांसी में आईजी ने इंस्पेक्टर को हड़काया, VIDEO:बोले- ये कैसे संभव कि पीड़ित 100Km दूर आ गया और आप तक नहीं पहुंचा, 4 सस्पेंड

झांसी के आईजी आकाश कुलहरि गुरुवार को एक्शन मूड में नजर आए। पहले एसएसपी ऑफिस का निरीक्षण कर पीड़ितों की शिकायतें सुनी। इस दौरान बकरी खेत में चरने और मेढ़ तोड़ने के मामूली विवाद का समाधान न होने पर एक पीड़ित शिकायत लेकर आया। ये सुनते ही ककरवई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह को कॉल लगाया। इंस्पेक्टर ने कहा- ये पीड़ित थाने नहीं आया। इस पर आईजी बोले- ये कैसे संभव हो सकता है कि पीड़ित 100 किलोमीटर दूर एसएसपी ऑफिस 7 बार आ गया और थाने नहीं गया। आपको सस्पेंड कर देना चाहिए। हालांकि आईजी ने दो दिन में शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। मिशन शक्ति प्रभारी समेत 4 सस्पेंड, CO को चेतावनी एसएसपी ऑफिस की आंकिक शाखा में निरीक्षण के दौरान यात्रा भत्ता एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मामलों में लापरवाही पाए जाने पर अकाउंटेंट प्रमोद कुमार पाल को सस्पेंड कर दिया, जबकि हेड क्लर्क को वार्निंग दी गई है। वहीं, पत्रावलियों को व्यवस्थित रखने पर रिकॉर्ड कीपर को ईनाम भी दिया। देर शाम आईजी ने मऊरानीपुर थाने का निरीक्षण किया। यहां मिशन शक्ति केंद्र का पूरा स्टाफ आईजी के सवालों को जबाव नहीं दे पाए। न ही उनको मिशन शक्ति की जानकारी थी। इस पर आईजी ने मिशन शक्ति प्रभारी एसआई मंजू देवी, महिला सिपाही जसना चौधरी और रीता बिंद को सस्पेंड कर दिया। वहीं, कुशल परिवेक्षण न करने पर मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह को चेतावनी दी। मैस की साफ सफाई बेहतर पाए जाने पर मेस फॉलोअर मोहिनी और लाभप्रत सूचना देने पर चौकीदार हरीशंकर को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 1:49 मिनट के वीडियो में IG ने इंस्पेक्टर से क्या कहा…पढ़िए थाना प्रभारी- सर ये थाने नहीं आए। आईजी- ये कैसे पॉसिबल है कि ये 100 किलोमीटर दूर एसएसपी ऑफिस आ चुके हैं और वापस जा चुके हैं। मगर आपके यहां थाने में नहीं आए। इसी पर आपको सस्पेंड कर देना चाहिए। थाना प्रभारी- सर मैं देख ले रहा हूं। आईजी- अब तो तुम देखोगे ही। जब मैंने कॉल किया है। थाना प्रभारी- नहीं नहीं सर आईजी- ये 7 बार आ चुके हैं, ककरवई जैसी जगह से और आप लोग देखने को तैयार नहीं हो। शिकायत क्या है…बकरी खेत में चर रही है और मेढ़ तोड़ दी है। इसी छोटी समस्या के लिए अगर इसको इतना घूमना-फिरना पड़ रहा है तो तुम किस बात के थाना प्रभारी बने हो। थाना प्रभारी- नहीं सर, ये मेरे सामने नहीं आए। आईजी- पीड़ित कह रहा है कि 4-5 बार थाने गया हूं। अगर थाने में आप नहीं रहते तो कोई तो रहता होगा। अब तो ये केस मेरे संज्ञान में आ गया है। अब ये चाहे तुम्हारे पास आए या न आए। तुम इनके पास जाओगे। तुम्हारे यहां से सिया गांव कितनी दूर है। थाना प्रभारी- 5 किलोमीटर आईजी- तुमको 5 किलोमीटर चलना है बस। इनके 100 किलोमीटर बच जाएंगे। अब तुम्हीं 5 किलोमीटर चलोगे। आईजी- शनिवार तक तुम मुझे फोन करके बताओगे कि सर ये समस्या का समाधान हो गया है। नहीं हुआ है तो क्या कारण है? आपको अभी वाट्सएप से एप्लीकेशन पहुंच जाएगा। समझ में आ गई बात थाना प्रभारी- जी सर। मिशन शक्ति में आईजी के सवालों को जबाव नहीं दे पाई प्रभारी आईजी- बच्चियों के कितने स्कूल है और कम्पलेंड बॉक्स कितने में है? एसआई- 6 स्कूल हैं। कुछ में है और कुछ में नहीं थी। आईजी- कुछ क्या होता है। कुछ मतलब क्या? एसआई- सर, दो स्कूलों में मिली थी। आईजी- रेप का केस एक पेंडिंग है। कौनसा मामला पेंडिंग है। एसआई- कोई जबाव नहीं दिया। आईजी- मेडम आपके यहां रेप का कौन सा मामला पेंडिंग है। 2025 में दो केस रजिस्टर्ड हुए है। एक पेंडिंग है। एसआई- सर, सितंबर से रजिस्टर बने हैं। आईजी- मऊरानीपुर थाने में महिला संबंधी अपराध के कितने केस दर्ज हुए। आप मिशन प्रभारी के साथ पूरी टीम बैठे हुए हो। एसआई- 41 केस है। आईजी- कितने में निस्तारण हुआ है। एसआई- जबाव नहीं दे पाई। आईजी- लग नहीं रहा है कि आप लोग काम कर रहे हैं। आप केवल टाइम पास कर रहो हो क्या? पिछले महीने में महिला संबंधी केस कितने दर्ज हुए। तीनों में से कोई जबाव दे दो। एसआई और दोनों महिला सिपाही जबाव नहीं दे पाए। आईजी- रजिस्टर में देखकर बता पाओगे। सिपाही- रजिस्टर खोलने लगती है। आईजी- यहां कोई मजाक नहीं चल रहा है। टाइम पास मत किया करो। रेप का केस कौन मॉनिटरिंग कर रहा है। जब महिला से संबंधित अपराध होगा तो आपको पर्यवेक्षण करना है। आपने किया। 6 महीने पहले का है तो आप करेंगी नहीं क्या? यहां मजाक चल रहा है क्या? बैठकर केवल टाइम पास कर रहे हो। आईजी- केवल तीन महिलाएं आपसे मिलने आती है, उसके अलावा आपका काम क्या है। कोई काम नहीं है। आपका काम केवल यही है कि महिला संबंधी अपराध में आपको पर्यवेक्षण करना है। उसको मुआवजा दिलाना है। यदि आप मुआवजा नहीं दिलाओगी तो कौन दिलाएगा। रेप पीड़िता को बुलाकर काउंसिलिंग की। एसआई व सिपाही कुछ नहीं बोलती है। आईजी- तीनों को सस्पेंड करिए। हर जिले में निरीक्षण कर रहे हैं आईजी आकाश कुलहरि ने कहा- रेंज के हर जनपद में पुलिस लाइन, पुलिस ऑफिस और दो थानों का निरीक्षण होना है। इसमें एक देहात का थाना और दूसरा शहर का थाना है। आज पहले एसएसपी ऑफिस का निरीक्षण किया। वहां गड़बड़झाला मिलने पर एक अकाउंटेंट को सस्पेंड किया है, जबकि हेड क्लर्क को वार्निंग दी गई है। इसके बाद मऊरानीपुर थाने का निरीक्षण किया। यहां मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। संतोषजनक जबाव नहीं दे पाने पर मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी और दो महिला सिपाहियों को सस्पेंड किया है। जब उनसे पूछा गया कि केसों में क्या फॉलोअप कर रहे हैं? मुआवजा को लेकर प्रश्न किया गया? महिला संबंधी कितने मुकदमे दर्ज हुए तो संतोषजनक जबाव नहीं दे पाई। इसमें सीओ को भी चेतावनी दी गई है।


https://ift.tt/kz1Gijp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *