’10 लाख का जल्दी जुगाड़ करके दो। नहीं तो मैं दोनाली से ठोक दूंगा। रुपए रेडी रखो, फिर मैं बताऊंगा कि कहां देना है। तुम पर 24 घंटे मेरी नजर है। होशियारी मत करना। कल तक 5 लाख दे दो।’ यह धमकी पटना के बैंक कर्मी को 30 नवंबर की शाम एक बदमाश ने फोन कर के दी थी। 2 दिसंबर को बदमाश ने दूसरी बार फोन कर धमकी दी। कहा- ‘तुम्हें समझ में नहीं आ रहा है क्या? तुम्हारा एक भी बेटा है, उसको मार देंगे, तब समझ आएगा। मुझे हल्के में ले रहे हो। अब बात नहीं, डायरेक्ट हमला करूंगा। अभी सिर्फ गेट पर फायरिंग की है। मार दूंगा, तब अच्छा होगा क्या?’ यह धमकियां उसी बदमाश ने दी थीं, जिसका एनकाउंटर गुरुवार 11 दिसंबर की सुबह पटना पुलिस ने किया। वह पिछले ग्यारह दिन से बैंक कर्मी को फोन कर 10 लाख की रंगदारी मांग रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने पिछले 10 दिनों से मोबाइल सर्विलांस के जरिए इन अपराधियों को ट्रेस किया। बदमाश का लोकेशन मिलते ही गुरुवार तड़के सुबह पुलिस उस लोकेशन पर पहुंची तो पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फिर मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश राकेश कुमार के पैर में गोली लगी। उसका एक साथी फरार हो गया। आखिर पटना के बैंककर्मी से रंगदारी मांगने वाले ये बदमाश कौन हैं? 30 नवंबर से 11 दिसंबर को एनकाउंटर होने तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी कहानी…. पहले देखिए मुठभेड़ के बाद की 2 तस्वीरें… पूरे परिवार को खत्म करने की दी धमकी तारीख 30 नवंबर 2025, दोपहर 3 बजे , जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के केनरा बैंक के कर्मचारी अनिरुद्ध कुमार सिंह के घर उनके इकलौते बेटे के तिलक और गृह प्रवेश की तैयारी चल रही थी। शाम 4:11 बजे बैंककर्मी को एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें तिलक खत्म होने की जानकारी पूछी और रंगदारी मांगी गई। पुलिस के पास जाने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई। इसके बावजूद, बैंककर्मी ने 30 नवंबर को ही जानीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। 2 दिसंबर की रात 10:18 और 10:21 बजे फिर दो बार फोन आए, जिसमें 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग दोहराई गई और पैसे की जल्द व्यवस्था करने के लिए कहा गया। पुलिस की निगरानी में हुई थी शादी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपराधियों के फोन नंबर्स की जांच शुरू कर दी। 4 दिसंबर को बैंककर्मी के बेटे की शादी पुलिस की निगरानी और सुरक्षा के बीच हुई। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में चारों ओर तैनात थे, ताकि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने आएं तो उन्हें पकड़ लें। 6 दिसंबर की रात 7:05 और 7:07 बजे के बीच अपराधियों के दो और कॉल आए, लेकिन बैंककर्मी ने उन्हें रिसीव नहीं किया। 6 दिसंबर की रात लगभग 7:10 पर उनके घर के आगे एक फायरिंग हुई, जिससे घर के लोग दहशत में आ गए। इसकी सूचना जानीपुर थाने को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, छानबीन कर वापस लौट गई। कहा था- टपका देंगे, तब मानोगे बैंक कर्मी ने बताया कि 6 दिसंबर की रात लगभग 7:36 बजे उनकी पत्नी के नंबर पर कॉल आया और घर पर फायरिंग की बात करते हुए कहा कि जब किसी घर के एक सदस्य को टपका देंगे, तब मानोगे। इसके ठीक दूसरे दिन उनके घर पर बेटे के शादी की रिसेप्शन पार्टी होने वाली थी, जिसे इस घटना के बाद परिवार ने रद्द कर दिया। 7 दिसंबर की शाम लगभग 4:36 बजे फिर से फोन आया, जिसमें पैसे की मांग दोहराई गई और फोन पर ही गंदी गालियां दी। इसके बाद 8 दिसंबर को 9:46 बजे फिर अपराधियों का कॉल आया। तब बैंक कर्मी ने बताया कि 10 लाख रुपए फिलहाल व्यवस्था नहीं हो सका है। उनके पास ₹50000 ( पचास हजार रुपए) की व्यवस्था है। वह जहां बोलेंगे पैसा पहुंचा देंगे। इस पर अपराधियों ने कहा कि कम से कम पांच लाख रुपए का इंतजाम तुरंत करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर रखा था बैंक कर्मी ने बताया कि उन्होंने अपराधियों के मोबाइल पर आग्रह करते हुए बताया कि अपना घर बैंक से लोन लेकर बनाया है। हमारे पास फिलहाल इतना पैसा नहीं है। पुलिस अपराधियों के मोबाइल नंबर से तकनीकी एविडेंस के आधार पर नंबर को सर्विलांस पर रखकर अपराधियों की रेकी कर रही थी। फुलवारी शरीफ SDPO-2 दीपक कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेती, लेकिन अपराधी रंगदारी मांगे जाने के बाद मोबाइल के नंबर को स्विच ऑफ कर दे रहे थे। इसकी वजह से अपराधियों का लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रहा था। इस बीच पुलिस को एक बार फिर सर्विलांस से अपराधियों का नंबर पटना जंक्शन के आसपास होने की जानकारी मिली। अपराधियों को ट्रेस करने में जुटी थी पुलिस पुलिस ने पटना जंक्शन के आसपास रेकी की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। 10 दिसंबर बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी बैंक कर्मी के घर के आसपास किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसको लेकर पुलिस लगातार अपराधियों को ट्रेस करने में जुटी थी। गुरुवार की अहले सुबह पुलिस को अपराधियों का लोकेशन मिला। पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया। इस बीच भागते समय दो बदमाश राकेश कुमार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने अपराधी पर गोली चलाई। घायल राकेश को पटना एम्स में कराया भर्ती पुलिस की एक गोली राकेश के पैर में लगी। एक बदमाश रंजन कुमार रोशन को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। घायल अवस्था में राकेश कुमार को पुलिस ने पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया, उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक कट्ठा बरामद किया है। पुलिस अब अपराधी रंजन कुमार रोशन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
https://ift.tt/VMZAG6P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply