DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नीतीश के करीब रहने के लिए सम्राट ने बदला ऑफिस:2 मंत्रालयों को मिलाकर बनाया हाईटेक चैंबर, नए साल से बैठेंगे, भास्कर में सबसे पहले VIDEO

नए साल के साथ बिहार की सत्ता में भी बड़ा बदलाव दिखने वाला है। कानून-व्यवस्था की कमान अब पुराने सचिवालय की उस हाईटेक इमारत से चलेगी, जहां डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपना नया शक्ति-केंद्र तैयार करवा रहे हैं। 22×19 फीट के इस हाईटेक चैंबर के साथ विशाल कॉन्फ्रेंस रूम और गृह विभाग का पूरा ढांचा शिफ्ट कराकर सम्राट न सिर्फ सिस्टम को नया रूप दे रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के और करीब अपनी राजनीतिक धुरी भी मजबूत कर रहे हैं। इतना ही नहीं, 2018 के बाद बिहार के गृह सचिव (गृह अपर मुख्य सचिव) का भी नया एड्रेस अब पुराना सचिवालय होगा। भास्कर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़िए और देखिए नए चैंबर की पूरी इनसाइड स्टोरी…। सवाल- 1 कहां बन रहा है यह चैंबर? जवाब- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का नया चैंबर पुराना सचिवालय (मुख्य सचिवालय) में होगा। पुराने सचिवालय के दक्षिण भाग के पहले फ्लोर पर यह चैंबर बनाया जा रहा है। चैंबर के बाहर गलियारे को चमकाया जा रहा। पुलिस हेडक्वार्टर में उप मुख्य मंत्री सह गृह विभाग शिफ्ट हो रहे हैं। सवाल- गृह विभाग को मुख्य सचिवालय में लौटने की तैयारी क्यों? जवाब- गृह मामले में फौरन एक्शन लेने के लिए एक बार फिर से गृह विभाग को मुख्य सचिवालय में शिफ्ट किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच में बेहतरीन तालमेल के लिए यह फैसला बेहद अहम है। साल 2018 में गृह विभाग को पटेल भवन में शिफ्ट किया गया था। वहां मुख्यमंत्री का भी एक चैंबर है, क्योंकि 2025 तक गृह विभाग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद संभाल रहे थे। अब नई सरकार बनने के बाद गृह विभाग की कमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने संभाल लिया है। सवाल- गृह विभाग का नया एड्रेस क्या होगा? जवाब- बिहार के गृह मंत्री और गृह एसीएस, दोनों का चैंबर आसपास होगा। गृह मंत्री और गृह सचिव (एसीएस) दोनों का नया एड्रेस एक बार फिर से मुख्य सचिवालय होगा। मुख्य सचिवालय का कमरा संख्या 284 नए गृह मंत्री और 289 गृह विभाग के एसीएस का नया एड्रेस होगा। सवाल- गृह मंत्री का नया चैंबर कैसा होगा? जवाब- नए चैंबर का स्पेस मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, मंत्री समेत अन्य दूसरे मंत्रियों के कमरे से थोड़ा छोटा है। इसकी लंबाई 22 वर्गफीट तो चौड़ाई 19 फीट है। बहुत सामान्य स्टाइल में इसे बनाया जा रहा है। जबकि, रूम को ठंडा रखने के लिए सेंट्रलाइज्ड AC की व्यवस्था होगी। ठंड से बचने के लिए ऑक्सीजन युक्त रूम हीटर होगा। दूसरे अफसरों के कमरे में फॉल सीलिंग नहीं है, जबकि नए चैंबर में फॉल सीलिंग लगाया जा रहा है। कमरे में दो एसी लगाए गए हैं। रेस्ट रूम में भी एक एसी होगा। चैंबर में बड़े आकार का टेलीविजन स्क्रीन लगाया जा रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ने की भी व्यवस्था होगी। टेलीविजन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारी से गृह मंत्री बात कर सकेंगे। सवाल- गृह मंत्री का नया चैंबर कब तक बनकर तैयार होगा? जवाब- नया चैंबर अगले दो सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन खरमास के बाद ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नए चैंबर में बैठना शुरू करेंगे। भवन निर्माण विभाग की मानें तो 15 जनवरी 2026 को औपचारिक रूप से गृह मंत्री इस दफ्तर से काम शुरू कर सकते हैं। सवाल- गृह मंत्री और गृह एसीएस के नए चैंबर का काम कितना हुआ है? जवाब- सरकार के इस फैसले के बाद पुराना सचिवालय भवन के पांच कमरे का अलाटमेंट हुआ है। तीन कमरे में तेजी से चैंबर बनाने का काम किया जा रहा है। बिजली का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि टाइल्स आदि का काम जारी है। दीवार पर वॉल पुट्टी चढ़ाने और वॉश रूम आदि का भी काम पूरा कर दिया गया है। अब सिर्फ फिनिशिंग का काम बचा हुआ है। सवाल- मौजूदा वक्त में इस कमरे में कौन बैठ रहे थे? जवाब- इस कमरे में बिहार के डीजीपी कभी बैठते थे, लेकिन पुलिस हेडक्वार्टर पटेल भवन में शिफ्ट होने के बाद से यह कमरा खाली था। यह कमरा गृह (कारा) को आवंटित था। सवाल- नए चैंबर के लिए इस कमरे का सेलेक्शन किसने किया? जवाब- उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी को भवन निर्माण विभाग की ओर से कई कमरे दिखाए गए। लेकिन डीजीपी कमरा ही उन्हें पसंद आया। सम्राट चौधरी के फाइनल करने के बाद इसे फौरन अलॉट किया गया। कमरे का निरीक्षण खुद सम्राट चौधरी ने दो बार किया है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भी कमरे का इंस्पेक्शन किया है। कमरा आवंटन के फैसले पर 2 दिसंबर 2025 को मुहर लगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गृह विभाग को कुल 12 कमरे गृह विभाग को आवंटित किए गए हैं। सवाल- गृह मंत्री सम्राट चौधरी चैंबर में कौन कहां बैठेंगे? जवाब- गृह मंत्री और गृह एसीएस के कमरे आस पास अलॉट किए गए हैं। गृह मंत्री 284 नंबर में बैठेंगे तो एसीएस का चैंबर 289 कमरा होगा। कमरा संख्या 281 में सम्राट चौधरी का सेल (कोषांग) काम करेगा। इस कमरे से डिप्टी सीएम और सीएम के बीच कोआर्डिनेशन होगा। एसपी और डीएम के साथ अन्य विभाग के साथ बातचीत आदि कराई जाएगी। इसके साथ ही कमरा नंबर 283 में सम्राट चौधरी के ओएसडी बैठेंगे। गृह मंत्री से मुलाकात करने वालों के लिए कमरा संख्या 285 का आवंटन किया गया है। सवाल- क्या गृह विभाग भी पुराना सचिवालय में शिफ्ट होगा? जवाब- सूत्रों के मुताबिक, आंशिक रूप से गृह विभाग पुराना सचिवालय भवन में शिफ्ट होगा। यहां दो सेक्शन के लिए कमरा आवंटन हुआ है। सवाल- पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कहां शिफ्ट हुआ है? जवाब- मंत्री प्रमोद कुमार ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए मुख्य सचिवालय का प्रेम त्याग दिया है। गृह विभाग को आवंटित 12 कमरे में से 2 छोड़कर बाकी 10 कमरे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री प्रमोद कुमार के पास थे।


https://ift.tt/XxpFHSI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *