DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कालाष्टमी पर बाबा काल भैरव का हुआ कंदमूल श्रृंगार:आधीरात मंदिर में हुई तांत्रिक साधना,गूँजा ‘जय भैरव’ का जयघोष, देखें वीडियो

पौष मास की कृष्णपक्ष अष्टमी पर गुरुवार को काशी के समस्त भैरव मंदिरों में कालाष्टमी का पर्व अद्भुत आस्था और भव्यता के साथ मनाया गया। पूरे शहर में कालभैरव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। भक्तों की आस्था का मुख्य केंद्र प्राचीन कालभैरव मंदिर रहा, जहाँ सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। भैरव के विविध स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर भक्तों ने परिवार और समाज की रक्षा के लिए बाबा से अभय का वरदान माँगा। आज बाबा का कंदमूल श्रृंगार किया गया था। काशी के समस्त भैरव मंदिर को सजाया गया मंदिर परिसर को इस अवसर पर मनोहारी सजावट से सुसज्जित किया गया। गर्भगृह, मुख्य मंडप तथा परिक्रमा मार्ग को फलों, पुष्पों और पत्तियों से सजाकर अद्भुत श्रृंगार किया गया। गर्भगृह के समक्ष बाबा का रजत विग्रह विराजमान कराकर उन पर फलों की विशेष माला धारण कराई गई। इसके उपरांत रजत निर्मित मुंडमाला पहनाई गई, जो भक्तों का विशेष आकर्षण रही। विग्रह के समीप स्वर्णिम आभा वाले गणेश विग्रह की स्थापना कर अनार की मालाएँ अर्पित की गईं। विशेष सज्जा के अंतर्गत खोवे से बनी 12 मछलियाँ भी चांदी के वर्क के साथ अर्पित की गईं। पूजन उपरांत इन मछलियों को विधि-विधान से गंगा में विसर्जित कर दिया गया। रात्रि में भव्य विराट आरती से संपूर्ण परिसर अलौकिक प्रकाश से जगमगा उठा। इससे पूर्व प्रातःकालीन सत्र में पंचमकार पूजन की विधियाँ सम्पन्न हुईं। मध्यरात्रि हुई तांत्रिक साधना तांत्रिक साधना के दौरान काशी के प्रख्यात तंत्र साधकों ने बाबा लाट भैरव के समक्ष शीश नवाया और विश्वशांति की कामना की। बटुक भैरव मंदिर के महंत राकेश पुरी ने तंत्रोक्त विधियों के साथ विशेष पूजा संपन्न कराई। शाम होते ही यज्ञ वेदी पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियों का क्रम प्रारंभ हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। मध्य रात्रि में हजारों दीपों की उजास से भव्य आरती उतारी गई, जिसने वातावरण को दिव्यता से परिपूर्ण कर दिया। लाट भैरव मंदिर में बंटा चूड़ा मटर मंदिर प्रांगण में दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक चलता रहा। भक्तों को बाबा को अर्पित चूड़ा–मटर और गाजर का हलवा प्रसादस्वरूप वितरित किया गया। पूरा परिसर श्रद्धालुओं की जयजयकार से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के मुख्य यजमान हैदराबाद के ध्रुपद रहे। आयोजन में श्री कपाल भैरव प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल, उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर, मंत्री मुन्ना लाल यादव सहित कई पदाधिकारी एवं भक्त उपस्थित रहे।


https://ift.tt/NmFYfdn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *