DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पीरपैंती : मध्याह्न भोजन में दुर्गंध, लोगों का हंगामा

भास्कर न्यूज|सुल्तानगंज बीआरसी में गुरुवार को वर्ग एक से पांच और छह से आठ के नामित एवं मेंटर शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दो अलग-अलग सत्रों में किया गया। इस दौरान दीक्षा एप मोबाइल में डाउनलोड कराया गया तथा उसे अपडेट कर एमआईपी के लिए तैयार कराया गया। तकनीकी टीम के विशेषज्ञ शिक्षकों ने संबंधित समस्याओं का हल किया। प्रखंड तकनीकी टीम के वरीय सदस्य भावानंद सिंह प्रशांत ने बताया कि इसके बाद दीक्षा पोर्टल पर पढ़ाई और शब्द निर्माण द्वारा भाषा विकास विषयक ऑनलाइन एमआईपी यानी माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट का संचालन के तहत एमआईपी लिंक द्वारा निपुण बिहार (पियर लर्निंग) की क्षमता संवर्धन को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया। इसमें इन्वाल्व लर्निंग साल्यूशंस फाउंडेशन का सहयोग रहा। कार्यक्रम में संबंधित लिंक पर शैक्षणिक गतिविधियों को बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर चर्चा हुई। शंकर राम ने कहा कि नामित और मेंटर शिक्षकों को सूक्ष्मता के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को बच्चों के लिए साकार करने पर भी चर्चा हुई। पीरपैंती | प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला बाबूपुर में गुरुवार को बच्चों के भोजन से दुर्गंध आ रही थी। इस पर स्कूल के छात्रों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। बच्चों ने कहा कि भोजन में जहर जैसी दुर्गंध आ रही है। ग्रामीणों ने भोजन को फेंकवा दिया। सूचना पर पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत करवाया। मुखिया लक्ष्मण यादव, जदयू के पंचायत अध्यक्ष अजय राय, रामाधीन मंडल सहित अन्य ने स्कूल परिसर में बैठक कर प्रधानाध्यापक से मामले की जानकारी ली। प्रधानाध्यापक अमरदीप कुमार ने कहा कि मुझे फंसाने के लिए किसी ने षडयंत्र रचा है। मुखिया लक्ष्मण यादव, अजय राय ने कहा कि खाने में जहर नहीं था, बल्कि नील मिला दिया गया था। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में प्रभार को लेकर शिक्षकों के बीच आपसी मतभेद के कारण तरह-तरह का विवाद हो रहा है। इस पर वरीय अधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए।


https://ift.tt/srqFkM5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *