DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

खूनी संघर्ष में एकतरफा कार्रवाई की… 3 पुलिस अफसर सस्पेंड हुए

क्राइम रिपोर्टर | भागलपुर आईजी विवेक कुमार ने जमीन विवाद के मामले में अनुसंधान में लापरवाही और पक्षपात के आरोप में तीन पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड किया है। जिनपर कार्रवाई हुई है, उनमें बांका थाना के थानेदार, प्रभारी थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर शामिल हैं। निलंबित सर्किल इंस्पेक्टर देवानंद पासवान, बांका थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार और प्रभारी थानेदार ब्रजेश कुमार शामिल हैं। तीनों को लाइन हाजिर भी किया गया है। जिस केस में लापरवाही सामने आई, उसमें बांका एसपी को निर्देश दिया गया है कि तीन दिन के अंदर एसडीपीओ से जांच करवाने के बाद कार्रवाई करें। आईजी ने केस की समीक्षा के बाद बुधवार को आदेश जारी किया था। जिस मामले में कार्रवाई की गई है, उसकी शिकायत डीजीपी से हुई थी। डीजीपी ने आईजी को जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। दरअसल, जनवरी में बांका थाना में जमीन विवाद में मारपीट के मामले में केस हुआ था। जिसमें एकसिंघा के लक्ष्मण मंडल और उर्मिला देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई। दोनों तरफ से लोहे के रॉड से हमले का आरोप लगा था। लेकिन प्रभारी थानेदार ब्रजेश कुमार ने उर्मिला देवी के मामले में आरोपी अवधेश कुमार, मनीष कुमार, लक्ष्मण मंडल और ललिता देवी पर हत्या के प्रयास में बीएनएस की धारा 109 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। काउंटर केस में आरोपी सोनम कुमार, सुमित कुमार, मनोहर मंडल, श्वेता कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार और प्रमिला कुमारी पर हत्या के प्रयास में बीएनएस की धारा 109 नहीं लगाया। जबकि एक अवधेश मंडल के इंज्युरी रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट के साक्ष्य थे। उनका पटना में इलाज चल रहा था। इसके बाद जब मामला सर्किल इंस्पेक्टर देवानंद पासवान के पास सुपरविजन के लिए गया तो उन्होंेने भी अवधेश समेत उनके परिजनों की गिरफ्तारी का आदेश दिया।


https://ift.tt/aUzfYiP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *