एजुकेशन रिपोर्टर| भागलपुर लोकभवन ने टीएमबीयू से प्रमोशन, वरीयता नियुक्ति सहित अन्य मामलोें में मिली शिकायतों पर कार्रवाई कर रिपेार्ट देने को कहा है। लोकभवन के अपर सचिव डॉ. नंदलाल आर्य ने टीएमबीयू को इसका पत्र भेजा है। इसमें मनोविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी पांडेय के प्राचार्य पद का मामला भी शामिल है। उन्हें लॉटरी सिस्टम में मारवाड़ी कॉलेज मिलने के बावजूद यह कहकर मुरारका कॉलेज दे दिया गया था कि मारवाड़ी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होने के कारण प्रोफेसर रैंक के शिक्षक को ही वहां प्राचार्य बनाया जा सकता है। डॉ. पांडेय ने अब तक प्राचार्य के पद पर योगदान नहीं दिया है। पीजी पॉलिटिकल साइंस के शिक्षक विवेक कुमार हिंद ने लोकभवन को प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द कराने और शिक्षकों व कर्मियों के बकाए महंगाई भत्ते का भुगतान के लिए पत्र लिखा था। सबौर कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने क्षतिपूर्ति के लिए लोकभवन को पात्र लिखा था। उन्होंने शिकायत की थी कि वरीय होने के बावजूद कनीय शिक्षक को प्राचार्य बनाया गया। बाद में उन्हें प्राचार्य बनाया गया। अंगिका विभाग के शिक्षक अनिल कुमार के शोध कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र, अर्जुन यादव की ओर से मुरारका कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रहे डॉ. अमरकांत सिंह पर गड़बड़ी के आरोप सहित कई मामलों के लिए लोकभवन को आवेदन दिए गए थे।
https://ift.tt/aUzfYiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply