सिटी रिपोर्टर| खोदावंदपुर खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर–योगीडीह ग्रामीण सड़क पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार 21 वर्षीय मंतेश कुमार की मौत हो गई, जबकि नितेश कुमार गंभीर रूप से घायल है। मृतक मंतेश चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी पुस्तकालय चौक निवासी शिवकुमार यादव का पुत्र था। नितेश उसी गांव के बालेश्वर यादव का बेटा है। मृतक मतेश एक प्राइवेट कंपनी में सिम बेचने का काम करता था। बुधवार को काम के सिलसिले से वह नितेश के साथ बाइक से क्षेत्र में गया था। लौटने के दौरान ईंट-भट्ठा के समीप ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया। जहां दलालों के बहकावे में आकर परिजन घायल मंतेश को बेगूसराय नहीं ले जाकर रोसड़ा के निजी क्लीनिक ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर जब्त कर लिया। बाद में मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को ट्रैक्टर मालिक के घर के पास रखकर विरोध किया। समझौते के बाद शव को पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। इस हादसे में घायल नितेश का बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मंतेश को बेगूसराय ले जाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी, लेकिन दलाल संस्कृति ने उसे मौत के मुंह में धकेल दिया। लोगों ने जिला प्रशासन से अस्पतालों के बाहर सक्रिय दलाल गिरोहों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। मंतेश की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर रहने वाला मंतेश अविवाहित था और परिवार का कमाऊ सदस्य था। वृद्ध माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव का माहौल शोक में डूबा है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त कर रहा है।
https://ift.tt/aUzfYiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply