सरकार ने नए बने विभागों के काम तय कर दिए हैं। इससे संबंधित अधिसूचना कैबिनेट विभाग ने गुरुवार को जारी कर दी है। अधिसूचना में उन पुराने विभागों के काम भी नए सिरे से तय किए गए हैं, जिनसे ये नए विभाग बने हैं। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने कहा कि नए विभागों में पदों का सृजन सामान्य प्रशासन विभाग करेगा। वित्त विभाग बजट का प्रावधान करेगा। भवन एवं कार्यालय की व्यवस्था भवन निर्माण विभाग करेगा। मुख्य रूप से युवा, रोजगार एवं कौशल विकास के लिए 19, उच्च शिक्षा विभाग के लिए 17 और सिविल विमानन विभाग के लिए 9 काम निर्धारित किए गए हैं। अधिसूचना जारी: नए विभागों में पदों का सृजन सामान्य प्रशासन करेगा 5 आईएएस का तबादला, नए विभागों को मिले सचिव
बिहार के नए बने तीन विभागों में सचिवों की तैनाती कर दी गई है। सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर को युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का तो नागरिक विमानन विभाग में निलेश रामचंद्र देवरे को विशेष सचिव बनाया गया है। भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय को दरभंगा का आयुक्त बनाया गया है। मुंगेर के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह अब भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
https://ift.tt/I3drWhP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply