हापुड़ के कोतवाली नगर क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश अपने गैंग के साथ मिलकर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। चेकिंग के दौरान भागने लगे बदमाश कोतवाली नगर प्रभारी देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मोदीनगर रोड से श्याम नगर जाने वाले मार्ग पर नियमित चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, बदमाशों की नीयत पुलिसकर्मियों को जान से मारने की थी। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल रेलवे लाइन के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। घायल बदमाश की पहचान शाहिद उर्फ शहजाद पुत्र यामिन, निवासी करीमपुर, बुलंदशहर रोड, थाना कोतवाली नगर, हापुड़ के रूप में हुई है। हथियार और चोरी का सामान बरामद पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, नकदी और चोरी की अन्य संपत्ति बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। कई थानों में दर्ज हैं मामले पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शहजाद पर विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। वह जिले का एक शातिर अपराधी माना जाता है।सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने रात से ही सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
https://ift.tt/QTxvYJo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply