गयाजी जिले के फतेहपुर में एक शिक्षक साइबर ठगी का शिकार हो गए। पकरी निवासी और प्राथमिक विद्यालय धनगांव में कार्यरत शिक्षक प्रिंस कुमार के यूनियन बैंक और स्टेट बैंक के खातों से साइबर अपराधियों ने रातों-रात ₹11,744 की राशि निकाल ली। घटना गुरुवार की रात सामने आई, जब शिक्षक ने अपने बैंक खातों में संदिग्ध ऑनलाइन लेन-देन देखा। बताया गया कि अपराधियों ने आधी रात के समय दोनों खातों से रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी। पीड़ित शिक्षक प्रिंस कुमार ने तुरंत फतेहपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त कर ली गई है और साइबर ठगी के इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि फतेहपुर प्रखंड में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। डिजिटल लेन-देन करने वाले लोग लगातार ठगों के निशाने पर हैं और इससे पहले भी कई लोग इसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं।
https://ift.tt/EnTcwXJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply