जमुई जिले के अलीगंज में गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बीआरसी से हिलसा मोड़ तक और अलीगंज-सिकंदरा मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया। जिला प्रशासन ने 11 दिसंबर की निर्धारित तिथि पर यह कार्रवाई की। अभियान के दौरान अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटा लिए थे। नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अलीगंज बाजार में दुकानदारों ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा कर रखा था। वे फुटपाथी दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली कर रहे थे। इस अतिक्रमण के कारण आम लोगों को रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था। प्रशासन ने जेसीबी मशीनों का उपयोग कर अवैध कब्जों को हटाया। यह कार्रवाई प्रशासन की तैयारी का संकेत थी। मौके पर बीडीओ अभिषेक कुमार भारती, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, थाना प्रभारी राजेंद्र साह, सहायक थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के अलावा राजस्व कर्मी और पुलिस बल मौजूद थे। अतिक्रमण मुक्त होने से अब जाम की समस्या से निजात मिलेगी और बाजार की रौनक भी बढ़ गई है।
https://ift.tt/trSMIWG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply