प्रतापगढ़ के लालगंज में होटल के बाहर प्रधानाध्यापक और महिला अनुदेशक के पति के बीच हुए विवाद का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक राम सुमिरन को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में महिला अनुदेशक के पति और प्रधानाध्यापक के बीच मारपीट दिख रही है। एक अन्य वीडियो में सड़क पर शिक्षक और महिला अनुदेशक की बहस भी नजर आई। महिला के पति ने दोनों पर अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी BSA संजय तिवारी ने प्रधानाध्यापक राम सुमिरन को निलंबित कर दिया। भेटुआ के बीईओ संतोष यादव ने वीडियो, पुलिस रिकॉर्ड और अपनी जांच रिपोर्ट BSA को भेजी थी। रिपोर्ट में बताया गया कि घटना वाले दिन, 7 दिसंबर को, SIR-2025 के विशेष निरीक्षण दिवस पर शिक्षक बिना अनुमति के अनुपस्थित थे, जिसे गंभीर लापरवाही माना गया। होटल से साथ निकलते देखा, सड़क पर मारपीट महिला अनुदेशक के पति ने पुलिस को बताया कि उसने दोनों को होटल से साथ निकलते देखा था। विरोध करने पर सड़क पर विवाद बढ़ गया और उसने शिक्षक को खींचकर पीटना शुरू कर दिया। यह पूरी घटना कई वीडियो क्लिपों में दिखाई देती है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और हंगामा मच गया। सूचना मिलने पर लालगंज पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया। तहरीर न मिलने पर पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई कर सोमवार दोपहर उन्हें छोड़ दिया। पुलिस रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज लालगंज कोतवाली की 8 दिसंबर की दैनंदिनी में मेडिकल परीक्षण के कागज़ों में भी शिक्षक राम सुमिरन का नाम दर्ज पाया गया, जिससे विभागीय कार्रवाई और मजबूत हो गई। बीईओ भेटुआ के अनुसार, घटना वाले दिन सभी स्कूल खोलने के निर्देश थे, लेकिन निरीक्षण में शिक्षक और महिला अनुदेशक दोनों अनुपस्थित पाए गए। इस आधार पर दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है। पहले भी हो चुकी है कार्रवाई रिकॉर्ड जांच में पता चला कि शिक्षक राम सुमिरन पर अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण को लेकर पहले भी दो बार निलंबन हो चुका है। BSA ने कहा कि “पूर्व में दी गई चेतावनियों का कोई असर नहीं हुआ।” निलंबन अवधि में शिक्षक को भादर खंड शिक्षा कार्यालय से संबद्ध किया गया है। बीईओ भादर को जांच अधिकारी बनाकर आरोपपत्र तैयार करने और समयसीमा के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
https://ift.tt/cJWF3w5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply