मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने गुरुवार को बिस्फी और बेनीपट्टी प्रखंडों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और गरीब भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा तथा कम्बल वितरित किए। जिलाधिकारी सबसे पहले बिस्फी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। अंचल कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 51 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा सौंपे। इसके बाद, उन्होंने निर्माणाधीन विद्यापति स्मारक भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वैकल्पिक मार्ग निर्माण पर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की बिस्फी में ही जिलाधिकारी ने भैरवा मंदिर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण पर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की और पहुंच मार्ग व परिसर के समुचित विकास हेतु दिशा-निर्देश दिए। बिस्फी के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी बेनीपट्टी प्रखंड पहुंचे। अंचल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 100 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा वितरित किए। साथ ही, जिले के गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने उच्चैठ शक्तिपीठ का भी दौरा किया बेनीपट्टी में जिलाधिकारी ने उच्चैठ शक्तिपीठ का भी दौरा किया। उन्होंने मंदिर परिसर के विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण और समग्र विकास पर वास्तुविदों एवं अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने शक्तिपीठ परिसर में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता देने और ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। भूमि संबंधी अधिकार दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक इस क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि गरीब एवं भूमिहीन परिवारों को भूमि संबंधी अधिकार दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर एडीएम मुकेश रंजन, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक और अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/vKOlju0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply