अररिया में उत्पाद विभाग ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर गुप्त ठिकानों की पहचान की गई। अभियान में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 6195 किलोग्राम किण्वित जावा महुआ नष्ट किया गया। गिरफ्तार किए गए 8 लोगों में से तीन को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, जबकि पांच अन्य को अवैध रूप से देशी-विदेशी शराब रखने और उसके परिवहन के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। टीम ने 190 लीटर तैयार देसी शराब भी जब्त की। ड्रोन की मदद से छिपाकर रखे गए किण्वित जावा महुआ का पता चला उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि सिमराहा थाना क्षेत्र के लहटोरा, सिरसिया और रामपुर गांवों में ड्रोन की मदद से छिपाकर रखे गए किण्वित जावा महुआ का पता चला। मौके पर पहुंची टीम ने 6195 किलोग्राम जावा महुआ को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया। कमरजीत को 1 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया शराब पीने के आरोप में फारबिसगंज के गोरियारी चौक से विपीन राय और महानंद राय, तथा सिकटी थाना क्षेत्र के कालीटोल से नरेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब रखने और बेचने के आरोप में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भाग कोहलिया से अनिल मंडल (2 लीटर देशी शराब के साथ), फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधुरा पश्चिम से जय कृष्ण पासवान (12 लीटर बीयर और 4.5 लीटर विदेशी शराब के साथ) और प्रदीप कुमार पासवान (एक मोटरसाइकिल सहित) को पकड़ा गया। रानीगंज थाना क्षेत्र से कमरजीत को 1 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। ड्रोन और अन्य आधुनिक तकनीकों का भरपूर इस्तेमाल इस अभियान में महिला आरक्षी निरीक्षक मद्यनिषेध प्रीति कुमारी एवं पूजा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, सोनालाल, मुन्ना कुमार सिंह, किशोर कुमार, फुलकाहा जांच चौकी और सशस्त्र बल के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने कहा कि शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए अब ड्रोन और अन्य आधुनिक तकनीकों का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। आने वाले दिनों में अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि जिले को पूरी तरह शराबमुक्त बनाया जा सके।
https://ift.tt/1dNUXgP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply