DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हापुड़ की सुरक्षा संभालेंगे 100 आपदा मित्र:12 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद आपदाओं से निपटने को तैयार

हापुड़ के विभिन्न सामाजिक संगठनों और एनसीसी से जुड़े छात्र-छात्राएं लखनऊ स्थित राज्य आपदा विमोचन बल केंद्र से 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त कर बुधवार को अपने जिले लौट आए हैं। इन छात्र-छात्राओं ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के विशेष शिविर में ‘आपदा मित्र’ के रूप में प्रशिक्षण लिया है। गुरुवार की शाम 21 आपदा मित्र ने जिले की सुरक्षा के लिए कमर कसी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन, राहत कार्यों और बचाव अभियानों की गहन जानकारी प्रदान करना था। एसडीआरएफ के अनुभवी अधिकारियों ने उन्हें बाढ़, भूकंप, आगजनी और भवन गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के उपाय सिखाए। प्रशिक्षुओं को प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षित निकासी, राहत सामग्री वितरण और बचाव उपकरणों के प्रयोग का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। इस दौरान उन्होंने सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक परिस्थितियों का अनुकरण कर कार्य करने का अनुभव भी प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन समारोह में उपसेना नायक हवेंद्र यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि यह सीख केवल आपदा प्रबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने प्रशिक्षुओं को अपने जिले में लौटकर आपदा की घड़ी में लोगों की सहायता करने और जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण प्रभारी अश्वनी मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को आपदा किट, प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड वितरित किए। टीम कमांडर साजिद सैफी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सुनामी, चक्रवात, सूखा, आकाशीय बिजली, बाढ़, भूकंप, आगजनी और भवन गिरने जैसी विभिन्न आपदाओं से निपटने की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें जनहानि और बचाव के उपायों पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर दिपांशु, हिमांशु सैनी, पिन्टू सिंह, निखिल, आनंद, मनोज, सचिन कुमार, राकेश कुमार, विपिन कुमार, शिवम, मोनू कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र केवट, अभिषेक कुमार, मुकुल कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।


https://ift.tt/9Jx71zQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *