आगरा में महाराष्ट्र से ताजमहल देखने आए पर्यटकों के ग्रुप से बुजुर्ग बिछड़ गए। वे काफी देर तक अपने परिवार के ढूंढते रहे। परिवार के न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए और एनाउंसमेंट कराया। जिसके बाद परिवार मिल गया।
महाराष्ट्र के थाने जिले से ताजमहल देखने आए 62 वर्षीय पर्यटक तुकाराम जयाराम ताजमहल देखने के बाद ताजमहल के पश्चिमी गेट से बाहर निकल रहे थे। एग्जिट गेट पर भीड़ होने से वे अपने भतीजे और परिवार के सदस्यों से बिछड़ गए। भतीजे और परिवार के सदस्य आरके बैरियर की तरफ चले गए। तुकाराम नीम तिराहा की तरफ चले गए। दोनों एक दूसरे को काफी देर तक खोजते रहे। तुकाराम वृद्ध होने की वजह से थक कर वहीं बैठ गए।
उन्होंने थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के आरक्षी आशु को अपने परिवार से बिछड़ने की सूचना दी। सूचना पर क्विक रिस्पांस टीम प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज, आरटी सेट मैसेज एवं रेडियो अनाउंसमेंट के माध्यम से प्रसारण कराया गया। कुछ जवान परिवार को ढूंढने के लिए पश्चिमी गेट की तरफ गए। 30 मिनट में बुजुर्ग के परिवार के सदस्य मिल गए। क्विक रिस्पांस टीम के कार्य से प्रभावित होकर परिवार ने ताज सुरक्षा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की। आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज सिंह पटेल,उप निरीक्षक शिवराज सिंह,आरक्षी आशु,आरक्षी दुर्गेश कुमार,महिला आरक्षी गर्जना और प्रीति शामिल है।
https://ift.tt/jvUZ9ES
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply