कौशांबी के जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने गुरुवार को पौर काशीरामपुर गांव में ‘गांव की समस्या, गांव में समाधान’ कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गांव तक आने वाली संपर्क मार्ग की मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस पर लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) के सहायक अभियंता ने बताया कि मरम्मत कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। डीएम ने ग्रामीणों से पेंशन, व्यक्तिगत शौचालय, राशन, पुष्टाहार और आवास जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ मिलने के बारे में पूछा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छूटे हुए सभी पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी और ए.एन.एम. से वी.एच.एस.एन.डी. सत्रों, नियमित टीकाकरण और गांव में उच्च जोखिम वाली गर्भवती (एच.आर.पी.) महिलाओं की संख्या की जानकारी ली। डीएम ने एच.आर.पी. महिलाओं पर विशेष ध्यान देने और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाएं व स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह देने को कहा। जिलाधिकारी ने गांव में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने उपायुक्त एन.आर.एल.एम. को अधिक समूह गठित करने, समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट बनाने का प्रशिक्षण दिलाने और वर्मी कम्पोस्ट की ब्रांडिंग व मार्केटिंग के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सभी आयुष्मान कार्ड बनवाकर 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाएं। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल-जीवन मिशन के तहत 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और 1 फरवरी, 2026 से गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों, जिनमें शिवरानी, जग्गूलाल, चंदा देवी, बदलू, संतो देवी, शिवमूरत, शारदा प्रसाद, जयचंद्र, रामकन्या और सुनीता शामिल थे, को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उन्होंने महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
https://ift.tt/kTUBRvZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply