लखनऊ के नए मंडलायुक्त ने संभाली कुर्सी:बोले- शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर करेंगे, जनता की सुनवाई को प्राथमिकता मिलेगी
लखनऊ मंडल के नए आयुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को कुर्सी संभाल ली। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा- शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर करेंगे। इसके साथ ही जनता की सुनवाई को प्राथमिकता मिलेगी। पंत अब तक प्रयागराज के मंडलायुक्त थे। लखनऊ की कमिश्नर रहीं रोशन जैकब को अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। 2004 बैच के आईएएस अधिकारी विजय विश्वास पंत ने शनिवार को कार्यभार संभालते ही अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ मंडल की प्रमुख समस्याओं को समझने के लिए वह सभी उच्च अधिकारियों से बैठक करेंगे। ट्रैफिक से लेकर नागरिक सुविधाओं तक के मुद्दों पर ठोस समाधान की दिशा में काम करेंगे। शॉर्ट और लॉन्ग टर्म प्लान तैयार करेंगे विजय विश्वास पंत ने कहा कि ट्रैफिक लखनऊ की सबसे बड़ी समस्या है। इस पर दो स्तर पर काम होगा-एक शॉर्ट टर्म प्लान, जिससे तुरंत राहत मिल सके, और दूसरा लॉन्ग टर्म प्लान, जिससे आने वाले वर्षों में स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को वैज्ञानिक तरीके से लागू किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। मंडलायुक्त ने साफ किया कि जनता की सुनवाई उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और जो काम अटके हैं, उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन को भी टॉप प्राथमिकता बताया। प्रयागराज और आजमगढ़ में दिखा चुके हैं प्रशासनिक सख्ती विजय विश्वास पंत लखनऊ से पहले प्रयागराज मंडल के कमिश्नर और आजमगढ़ के मंडलायुक्त रह चुके हैं। प्रशासनिक सख्ती और ईमानदारी के लिए उन्हें जाना जाता है। कानपुर में डीएम रहते हुए प्रदूषण नियंत्रण, स्वच्छता और सड़क-बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं पर खुद साइट विजिट कर निगरानी की थी। प्रयागराज में उन्होंने महाकुंभ के दौरान भगदड़ से थोड़ी देर पहले वहां सो रहे अधिकारियों को आगाह कर दिया था। इसके बाद उनकी दूरदर्शिता के चर्चे होने लगे थे। कानपुर में DM रहते ही बनाई थी अलग पहचान 2018 में कानपुर के डीएम बनने के बाद उन्होंने करप्शन पर सख्ती से रोक लगाई। वह अक्सर प्रोजेक्ट साइट पर जाकर काम की प्रगति देखते और लापरवाही मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते। इसी दौरान उनके पास कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बने IAS विजय विश्वास पंत मूल रूप से उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले हैं। उनके पिता पीसीएस अफसर और मां उत्तराखंड में उच्च शिक्षा निदेशक रही हैं। उन्होंने कानपुर IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और IES बनने के बाद प्रशासनिक सेवा में आए। खुद एक समय वह शिक्षक बनना चाहते थे। ———————– ये खबर भी पढ़िए… यूपी में 16 IAS अफसरों के ट्रांसफर : महाकुंभ में भगदड़ मचने वाली है…कहने वाले वीवी पंत लखनऊ के नए कमिश्नर यूपी सरकार ने मंगलवार की शाम 16 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 11 महिला आईएएस अधिकारी हैं। IAS रोशन जैकब, मनीषा त्रिघटिया, कंचन वर्मा, किंजल सिंह, अर्पणा यू और मोनिका रानी सहित अन्य महिला अफसरों को अहम पदों पर पोस्टिंग मिली है। (पूरी खबर पढ़िए)
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply