स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ अभियान:सुल्तानपुर में व्यापारियों ने निकाली पदयात्रा, विदेशी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर तहसील के बरौसा बाजार में स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया गया। बाजार अध्यक्ष उदय प्रताप के नेतृत्व में आयोजित इस पदयात्रा की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने की। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि और जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरि विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। सैकड़ों व्यापारियों ने बैनर और तख्तियां लेकर पदयात्रा में भाग लिया। इन पर ‘स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ-विदेशी भगाओ’, ‘अमेजॉन भगाओ’, ‘पेप्सी कोका-कोला का बहिष्कार करो’ जैसे नारे लिखे थे। प्रदेश महामंत्री त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारियों को स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी दरें कम की हैं। विदेशी वस्तुओं पर जीएसटी 28%�से बढ़ाकर 40%�कर दी गई है। त्रिपाठी ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे चीन को झुकना पड़ा। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि व्यापारी समाज एक देश एक चुनाव की अवधारणा का समर्थन कर रहा है। जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने घोषणा की कि प्रदेश महामंत्री के आह्वान पर जनपद के सभी बाजारों में इसी तरह की पदयात्राएं निकाली जाएंगी। इस पदयात्रा में तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बरौसा बाजार अध्यक्ष उदय प्रताप शुक्ला, जगदंबा पांडे, अनिल सिंह, अध्यक्ष पलिया देवापुर सचिन अग्रहरि विपिन नीलू मोदनवाल रमेश कसौधन बच्चालाल मोदनवाल किशोरी मोदनवाल राहुल तिवारी गुरु प्रसाद जायसवाल ओम प्रकाश मिश्रा शंकर दयाल कल वर्मा गोलू मोदनवाल डीके वर्मा शमशाद अहमद जयराज विश्वकर्मा आदि व्यापारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply