मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में जौनपुर निवासी चालक छलकू यादव स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों की मदद से करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका और अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना देवरी स्थित शिव मंदिर के पास हुई, जब ट्रक (UP65 GT 1698) मड़िहान से जिला मुख्यालय की ओर जा रहा था। ट्रक पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने देखा कि चालक छलकू यादव स्टेयरिंग में फंसा हुआ था। उन्होंने लोहे के रॉड और अन्य उपकरणों की मदद से उसे बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। लगभग 40 मिनट के अथक प्रयास के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मड़िहान पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल चालक को तत्काल मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
https://ift.tt/CRKbHGE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply