बिजनौर के नूरपुर में बुधवार शाम एक अज्ञात बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान मोहल्ला बंजारन निवासी मोहम्मद जावेद अली के पुत्र मोहम्मद अती 6(वर्ष)के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहम्मद अती पंजाब नेशनल बैंक के सामने सड़क पार कर रहा था,तभी वह बाइक की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बच्चे के शव को घर ले जाने का फैसला किया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर यातायात व्यवस्था और गति नियंत्रण में सुधार की मांग की है। उनका आरोप है कि सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं और प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।
https://ift.tt/Y2xfksN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply