मैनपुरी शहर में देर रात एक सड़क हादसे में 36 वर्षीय दूध विक्रेता बिंदु की मौके पर ही मौत हो गई। बिंदु भगवान थाना क्षेत्र के ग्राम दिवरन चौधरी के निवासी थे। यह घटना तब हुई जब वह शाम को शहर में दूध बांटकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। ईसन नदी पुल से उतरकर टीवीएस बाइक शोरूम के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक (UP 84 AL 8251) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिंदु ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त बुलेट बाइक को भी जब्त कर लिया है। बताया गया है कि टक्कर मारने के बाद बुलेट बाइक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी चालक मैनपुरी शहर के राधा रमन रोड स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप के पास का निवासी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुलेट चालक अत्यधिक तेज रफ्तार में था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के बीच चालक के फरार होने को लेकर कुछ कहासुनी होने की बात भी सामने आई है। पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बाइक नंबर (UP 84 AL 8251) के आधार पर आरोपी चालक की तलाश जारी है। बिंदु की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस घटना से शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/0OliNQW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply