DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जिले में 200 बूथों पर दोबारा होगा वोटरों का सत्यापन:यहां 25 फीसदी से अधिक है बोगस मतदाता

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत गोरखपुर जिले में 200 ऐसे बूथ चिह्नित हुए हैं, जहां ASDD यानी अबसेंट, शिफ्टेड, डुप्लीकेट व डेड मतदाताओं की संख्या 25 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे बूथों पर बीएलओ की सहायता से दोबारा वोटरों का सत्यापन कराया जाएगा। बीएलओ इस सूची में दर्ज एक-एक वोटर के बारे में जानकारी जुटाएंगे।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने एक दिन पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर इस बात के निर्देश दिए थे कि जहां 25 प्रतिशत से अधिक ASDD वोटर हों, वहां दोबारा गहन सत्यापन कराया जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत सिंह ने बताया कि गोरखपुर शहर, ग्रामीण, खजनी व बांसगांव विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे बूथों की संख्या अधिक है। संबंधित बीएलओ को एक-एक वोटर की सही जानकारी कर उनका सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। आज पूरा हो जाएगा जिले में डिजिटाइजेशन का लक्ष्य जिले में बुधवार की शाम तक लगभग 99.5 फीसदी मतदाताओं का डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। यानी इनके गणना प्रपत्र जमा हो चुके हैं और उनकी आनलाइन फीडिंग भी की जा चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार को दोपहर तक 100 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा। पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है। चिल्लूपार में 99.82 प्रतिशत गणना प्रपत्र की फीडिंग हुई है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी 98 से 99 प्रतिशत तक डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। सूची से कटेंगे 6.31 लाख नाम विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की सूची से लगभग 6.31 लाख नाम काटे जाएंगे। ये सभी ASDD श्रेणी के वोटर हैं। अब तक 17.53 प्रतिशत ऐसे वोटर मिले हैं। दावे एवं आपत्तियों के बाद इसमें और इजाफा होने की पूरी संभावना है। उस समय जिनके प्रपत्र नहीं दिखेंगे, उन्हें नोटिस जारी कर प्रपत्र मांगे जाएंगे। बीएलओ की ओर से नोटिस दे दिया जाएगा लेकिन उसका जवाब और 2003 की मतदाता सूची में होने को लेकर जवाब मतदाता को देना होगा। अपेक्षित जानकारी न मिलने पर नाम सूची से काटा भी जा सकता है। राजनीतिक दलों को भी मिलेगी ASDD मतदाताओं की सूची SIR अभियान के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन के सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत सिंह ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्हें बताया गया कि जो नाम कट रहे हैं, यानी ASDD की सूची बीएलओ के साथ-साथ बीएलए को भी दी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं के आंकड़ों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है।


https://ift.tt/EURSHWN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *