रूपसपुर थाना क्षेत्र के बिल्डर अनुपम कुमार से पांच करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले में पटना पुलिस ने रांची से शुभम राजन को गिरफ्तार किया है। वह झारखंड खेल प्राधिकरण का क्लर्क है। पुलिस उसे पटना ले गई है। रंगदारी मांगने में इस्तेमाल शुभम का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। वह मूल रूप से कटिहार के मनिहारी का रहने वाला है। फिलहाल रांची के खेलगांव परिसर में रहता है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले अनुपम के मोबाइल से ही बिल्डर से रंगदारी मांगी गई थी। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक इस घटना का मास्टरमाइंड पटना पुलिस का बर्खास्त सिपाही लाली सिंह उर्फ वेद निधि है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन में भी वह पदाधिकारी रह चुका है। इन दिनाें लाली रांची में रह रहा है। इसी बीच उसकी दोस्ती शुभम से हुई। दाे दिन पहले उसने शुभम से अपना मोबाइल रिचार्ज न होने की बात कहकर मोबाइल मांगा और उससे रंगदारी के लिए फोन किया। जदयू नेता की हत्या मामले में आया था लाली का नाम
दानापुर नगर परिषद के उपसभापति व जदयू नेता दीपक कुमार मेहता की हत्या मामले में भी लाली का नाम आया था। वह कुख्यात रवि गोप का शागिर्द भी है। लाली दीघा के रवि गोप के साथ उसके धंधे में शामिल रहा है। लाली पूर्व में जेल जा चुका है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन में रहते हुए सोना लूट मामले में भी अभियुक्त था। इसके बाद ही उसे बर्खास्त किया गया था।
https://ift.tt/f5SbjLB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply