पटना } विश्व हस्तशिल्प सप्ताह के मौके पर पटना के खादी मॉल में बिहार की पारंपरिक हस्तकला खूब चर्चा में है। यहां मिथिला और टिकुली पेंटिंग, सुजनी कढ़ाई, सिक्की शिल्प, बांस-जूट उत्पाद, टेराकोटा और कई तरह की हस्तनिर्मित वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं। इसे देखने और खरीदने लोगों की अच्छी भीड़ जुट रही है। इन कलाओं की खूबसूरती, गुणवत्ता और उपयोगिता लोगों को खूब पसंद आ रही है। राज्य सरकार के सहयोग से खादी मॉल का हस्तशिल्प सेक्शन कारीगरों और उद्यमियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक मजबूत मंच उपलब्ध करा रहा है। मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया सहित बिहार के विभिन्न जिलों के कारीगर अपने हाथों से बनाए उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। खादी मॉल के प्रबंधक रमेश चौधरी ने बताया कि कारीगरों को मार्केट लिंक, ब्रांडिंग और क्वालिटी संबंधी मार्गदर्शन देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/rnsiJTM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply